IMD Rain Alert : राजस्थान में अत्यधिक भारी तो यूपी, हरियाणा, दिल्ली NCR में होगी भारी बारिश, 48 घंटे का अलर्ट जारी 

IMD Rain Alert : मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से नया अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश भर के सभी राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून में राजस्थान में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि यूपी, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भी कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी कर दिया है। आईए जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम का क्या रुख रहने वाला है। 

 

HR Breaking News (IMD Rain Alert) मौसम विभाग की ओर से उत्तर पश्चिमी और पूर्वोत्तर राजस्थान में दबाव के प्रभाव से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ स्थानों पर तो अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात में भी बहुत भारी बारिश की संभावना (heavy rain alert) है।

 

 

आने वाले 6 से 7 दिनों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 19 व 20 जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना (rain alert) है। अगले 24-48 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 

अब तक कितनी हुई है बारिश 


देशभर में अब तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सामान्य से 8% ज्यादा बारिश दर्ज किया जा चुकी है। मानसून में आमतौर पर 18 जुलाई तक 323.1 एमएम बारिश (rain alert) होती है, जबकि इस बार 350.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

देश के चार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि चार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है। 20 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सामान्य बारिश हुई है, तो आठ जगहों पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। 


210 mm से भी अधिक होगी बारिश 


मौसम विभाग (IMD) की ओर से राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार राजस्थान के कई स्थानों पर 210 एमएम से भी अधिक बारिश होने की संभावना दर्ज की गई है, जबकि कर्नाटक, कोकण, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना जताई गई है। यहां 70 से 200 एमएम बारिश हो सकती है।

इसी प्रकार महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में 70 से 110 एमएम बारिश की  संभावना जताई गई है। 

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 


मौसम विभाग की ओर से उत्तर पश्चिम भारत के लिए भी अलर्ट (IMD rain alert) जारी किया गया है। 19 जुलाई को राजस्थान के अलग-अलग स्थान पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, तो 20 से 24 जुलाई तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। 21 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।

20, 22 और 24 तारीख को पंजाब हरियाणा में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert) जताई जा रही है। 20 और 22 तारीख को उत्तराखंड में और 21 तारीख को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और 21-22 तारीख को हिमाचल प्रदेश, 22 जुलाई को जम्मू कश्मीर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

कुल मिलाकर अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी।

पश्चिम भारत के लिए अलर्ट 


मौसम विभाग की ओर से पश्चिम भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक गोवा, मध्य, महाराष्ट्र, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।

20 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है। आने वाले 5 दिनों में अधिकतर स्थानों पर हल्की सी मध्य  बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी और मध्य भारत में मौसम 


25 से 23 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना (rain alert) है। 19 से 25 जुलाई तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। 21 से 25 जुलाई तक विदर्भ में भी भारी बारिश का अंदेशा है, जबकि 20 और 21 जुलाई को बिहार 19 से 22 जुलाई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। 23 से 25 जुलाई तक उड़ीसा में भी भारी बारिश की संभावना दर्ज की जा रही है। 

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट 


मौसम विभाग (IMD) की ओर से दक्षिण भारत के लिए भी बारिश का लॉटरी जारी किया गया है। 20 जुलाई को केरल तटीय, कर्नाटक के अलग-अलग स्थान पर 210 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना (Heavy Rain Alert) है, जो की अत्यधिक भारी बारिश की श्रेणी में आता है।

25 जुलाई तक केरल और माही, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

पूर्वोत्तर भारत में मौसम का अलर्ट 


पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक गरज व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) होने की संभावना है। 21 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश, असम में कल, नागालैंड, त्रिपुरा में 24 और 25 जुलाई को अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना है।