IMD Rain Alert : मौसम विभाग की चेतावनी जारी, 72 घंटे में 6 राज्यों में होगी बारिश
HR Breaking News (IMD Rain Alert) देशभर में इन दिनों ठंड पीक पर है। कई राज्यों में मौसम ने अचानक से अपने रुख बदल लिया है। जहां दिन में धूप के चलते लोगों को राहत मिल रही है। वहीं, अब शाम होते-होते सर्दी और भी बढ़ जाती है। अब इसी बीच मौसम विभाग (Weather Forecast) ने 6 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और कई इलाको में शीतलहर चलने को लेकर आसार जताए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
यूपी के मौसम का हाल
यूपी में जहां दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत महसूस हो रही है। वहीं, अब बीते दिनों रात से ठंड बढ़ गई। बीते दिनों यहां पर भंयकर कोहरा (Fog alert up ) देखने को मिला है। इसी बीच मौसम विभाग ने 19 और 20 जनवरी को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे ठंड में ओर इजाफा हो सकता है।
राजधानी लखनऊ (lucknow Weather forecast)में 14 जनवरी की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही है, उस दौरान पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, 15 जनवरी को दिन में अच्छी धूप खिली रही। इस दौरान लखनऊ में धूप खिलने से पारा 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम जानकारो ने दिया अपडेट
आज 17 जनवरी को यूपी (UP Ka Mausam) के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो सकता है। जानकारो का कहना है कि दिन और रात के पारे में अंतर ज्यादा होने के चलते कोहरे की परत हट रही है, जिससे आसमान साफ हो रहा है और दिन में जितनी तेजी से गर्म हो रही है, उतनी ही तेजी से रात में ठंड हो रही है।
पंजाब- हरियाणा के मौसम का हाल
पंजाब- हरियाणा (haryana ka mausam) में कई जगहों पर 15 जनवरी की रात सबसे ठंडी रही है और मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के हिसार में सबसे ठंडा मौसम रहा और यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी का स्तर कम हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और नूंह में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Nuh) 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
कब किन इलाकों में बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग (IMD Weather Updates) की ओर से उत्तर भारत के 6 राज्यों में अगले 72 घंटों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 17 जनवरी से 20 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार है। उत्तराखंड में भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा (Weather Forecast In Haryana)और चंडीगढ़ में कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।