IMD Rain Alert : दिल्ली में चलेगी आंधी, यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
IMD Weather : देश के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो चुका है। हर जगह पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हाल ही में दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। चलिए जानते हैं कहां होगी बारिश -
HR Breaking News - (Weather Update)। देशभर में सुस्त पड़ने के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है और इसका असर देश के हर कोने में देखा जा रहा है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम में अति भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग (Mausam Update) ने कई राज्यों में अति भारी बरसात को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश होने के कारण छोटी और बड़ी नदियां उफान पर चल रही हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
दिल्ली में आंधी और बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के अनुसार आज राजधानी में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। मौसम में अचानक बड़ा बदलाव आ सकता है। इस दौरान मौसम विभाग ने बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली (Delhi Mausam) में आंधी और बारिश का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के 50 जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में तेज आंधी के साथ बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ (Lucknow Weather), हमीरपुर, मेरठ, फतेहपुर, कन्नौज, हापुड़, बरेली, बिजनौर जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश -
बिहार के मौसम (Bihar Weather) की बात करें तो 4 अगस्त को मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। गोपालगंज, भागलपुर, पटना, गया, सिवान, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी जैसे जिलों में मेघ गर्जन के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है क्योंकि वहां बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा होती हैं।
राजस्थान के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट -
राजस्थान (Rajasthan Weather) में भी कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी 4 अगस्त को कई जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है। करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, अलवर, दौसा, कोटा और बारन जिलों में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने ड्रेनेज की स्थिति को ठीक रखने और बाढ़ संभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में भी मानसून का का प्रभाव देखने को मिल रहा है। भिंड, रायसेन, सागर, सीहोर, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, होशंगाबाद और छतरपुर जैसे जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है , ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इस बीच निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट -
उत्तराखंड में भी मौसम (Uttarakhand Weather) का मिजाज बदला हुआ है। IMD ने आज यानी 4 अगस्त को कई जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और चमोली शामिल है। इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।
IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगस्त और सितंबर 2025 के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में सामान्य से ज्यादा बरसात होने की संभावना है। यह खबर कृषि, जल संसाधन प्रबंधन और आम जनजीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है वहीं, सितंबर में भी सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना बन रही है।