IMD UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण स्कूलों की छूट्टी, कोहरा बढ़ा रहा टेंशन
IMD Weather Alert : बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में काफी ज्यादा ठंड हो रही है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। उत्तर प्रदेश वासियों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है। विभाग के अपडेट के अनुसार आगामी समय में भी प्रदेश के लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
HR Breaking News (Weather Alert) मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट होगी, जिसके चलते गलन व सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार आज 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, इस दौरान लोगों को भयंकर शीतलहर का भी सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में प्रदेशवासियों को सलाह दी जा रही है कि वह जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मौसम अपडेट (Weather Update) अवश्य चेक करते रहें। मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों के लिए शीतलहर के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है।
उनका कहना है कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ (WD Active) सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है। इस बीच लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, सोनभद्र, अलीगढ़, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, हरदोई, अमेठी, मुरादाबाद और झांसी जैसे जिलों के लिए शीत लहर के चलते अलर्ट भी विभाग की ओर से जारी किया गया है।
स्कूलों की हुई छूट्टी
इसी के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं। वर्तमान में अमेठी (Amethi News) में पहली कक्षा से आठवीं तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा अंबेडकर नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद किए गए हैं। वहीं, बढ़ती ठंड के चलते आज सुल्तानपुर में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं। साथ ही कानपुर में नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है और अब स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे कर दिया गया है।
जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (Weather department) के वेदर अपडेट के अनुसार आने वाले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों में कोहरा और सर्दी (Fog and Winter) ठीक ऐसे ही बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान दिन के समय धूप निकलेगी, जिससे तापमान में बढ़त हो सकती है। हालांकि रात के समय में उन्हें फिर ठंड का सामना करना पड़ेगा।
वाहन चालक रहें सतर्क
बीते कुछ समय से प्रदेश में लगातार घना कोहरा (Winter Alert) पड़ रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही रहने के आसार जताए जा रहे हैं। कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। अगर आप भी कोहरे में वाहन (Winter Alert) चलाते हैं तो अपने वाहन की गति हमेशा धीमी रखें। वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट या फोग लाइट का भी इस्तेमाल जरूर करें। इसी के साथ हॉर्न और इंडिकेटर का प्रयोग भी समझदारी के साथ करें और शीशे और विंडस्क्रीन हमेशा साफ रखें।