IMD Weather 26 July : देशभर में भारी बारिश का दौर जारी, कल इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
HR Breaking News : (Weather Update) देश में चारों तरफ मानसूनी बारिश के बदले लोगों को भीगो रहे हैं। आज भी कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। राजधानी दिल्ली में आज का दिन उमस भरा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आज रात को दिल्ली के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात होने का अनुमान है। विवाह का कहना है कि राजस्थान के कई इलाकों में भी बरसात का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है।
अगले दिनों राजस्थान में भी हो सकती है ताबड़तोड़ बरसात
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ (Kal Ka Mausam) बरसात हो सकती है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर अवदाब में बदल चुका है। संभावना है कि यह अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से तथा इसके सेट उत्तर उड़ीसा एवं झारखंड की और आगे बढ़ेगा। जिसकी वजह से राजस्थान के कई इलाकों में ताबड़तोड़ की संभावना है।
राजस्थान के कुछ हिस्सों में कल बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा अपडेट (aaj ka mausam) के अनुसार कल यानी 26 जुलाई को पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। कई इलाकों में मौसम विभाग ने बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के मौसम की बात करें तो 27 जुलाई को यहां कई जगहों पर अति भारी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और बारिश का यह दौर 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली एनसीआर में कल तापमान
मौसम विभाग (Rain Update )के अनुसार दिल्ली एनसीआर में कल अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है। मुंबई में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, कोलकाता में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम 27 से 28 डिग्री सेल्सियस, बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट (Weather Update) के अनुसार हाल ही में बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां तेज होगी। मौसम विभाग ने उड़ीसा में शुक्रवार से 28 जुलाई तक गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा कई राज्यों में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग (IMD Update) के नए अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड, उड़ीसा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गलत चमक के साथ तेज बारिश होगी। वहीं गोवा तटीय कर्नाटक, कोकण, केरल और दक्षिणी गुजरात में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। सब हिमालय पश्चिम, बंगाल, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कच्छ जम्मू कश्मीर में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ जोरदार वर्षा हो सकती है।