IMD Weather Alert : दिल्ली-UP में 24 घंटे होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News - (IMD Weather Updates) देशभर में बारिश का दौर अभी भी जारी है। दिल्ली-एनसीआर (Aaj Ka Mausam) समेत कई राज्यों में इन दिनों मेघा जमकर बरस रहे हैं। कई राज्यों में मानसून की गति धीमी, तेज हो रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि किस राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में आज 13 अगस्त को तेज बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक (Weather Updates) कल 14 और 15 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और उमस कम हो जाएगी, लेकिन राहत के साथ ही ट्रैफिक जाम और जलभराव की परिशानियों का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का जोर (Heavy rain in Delhi) जारी रह सकता है।
यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश
यूपी के मौसम पर गौर करें तो पश्चिमी यूपी में आज 13 अगस्त को और अगले दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इस दौरान बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। पूर्वी यूपी में आज 13 अगस्त को भी मौसम बिगड़ सकता है और कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार हो सकते हैं।
उत्तराखंड-हिमाचल में भी तेज बरसात का अलर्ट
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज तेज बरसात (21 सेमी या उससे ज्यादा) की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD ने तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल और उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश जारी रह सकती है, जिससे भूस्खलन और नदियों के उफान का खतरा है। जम्मू में 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।
बिहार और ओडिशा के मौसम को लेकर भी जारी किया अलर्ट
बिहार में आज यानी 13 अगस्त को कई इलाकों में तेज बरसात (Weather in Bihar and Odisha) की संभावना है। IMD ने चेतावनी दी है कि गरज-चमक के साथ बरसात होगी और बिजली गिरने का खतरा (IMD Alert) भी बना रहेगा। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ सकती है, जबकि नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है।
ओडिशा में 13 से 15 अगस्त के बीच लगातार तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है। 16 अगस्त को भी राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बरसात का दौर जारी रहने का अनुमान है।
यहां भी जमकर होगी बरसात
IMD के मुताबिक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में 13 से 17 अगस्त के बीच बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तेलंगाना में 13 और 14 अगस्त को कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा है।
पूर्वोत्तर हिस्सों में लगातार होगी बरसात
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 से 17 अगस्त तक लगातार तेज बरसात की संभावना जताई गई है। अरुणाचल और असम के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।