IMD Weather Alert : अगले 7 दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, 3-4 अगस्त को तो होगा बारिश का तांडव

IMD Monsoon Weather Alert : देश में मौसम विभाग ने मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 7 दिन देश के अलग-अलग इलाकों में भारी व अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। तीन चार अगस्त को तो मौसम विकराल रूप ले लेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि अभी मानसून के 2 महीने बचे हैं और दो महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी। अगस्त और सितंबर में जमकर बादल बरसेंगे। 

 

HR Breaking News (IMD Rain Alert) देशभर में मौसम विभाग की ओर से अब तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सामान्य से 6% बारिश ज्यादा हो चुकी है। अब तक देश में 474.3 एमएम बारिश दर्ज (Rain Alert) की गई है।

 

 

जबकि इस समय तक 445.8 एमएम बारिश होती है। देश के 6 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर बाकी सभी जगह सामान्य या सामान्य से अधिक या फिर सामान्य से अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है। 

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 
 

देश में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain record) दर्ज की गई है। इसमें राजस्थान, हरियाणा, बिहार, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।

जबकि बहुत सारे राज्यों में भारी बारिश का भी दौर देखा गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

क्या चल रही हैं मानसून की गतिविधियां


देश में मानसून गर्त औसत समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रहा है। एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) पूर्वी उत्तर प्रदेश और एक अन्य निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।

एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय (Tropospheric) स्तरों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। इन प्रणालियों के प्रभाव से निम्नलिखित मौसम की संभावना है।

उत्तर पूर्व भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 


मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से उत्तर पूर्व भारत में दो से 7 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मेघालय में 2 और 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में 3 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है। यानी कि अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 अगस्त तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश में 2 से 7 अगस्त और असम में 1 से 4 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना है। 

पूर्व और मध्य भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 


पूर्व और मध्य भारत के राज्यों के लिए भी अगले 5 दिन तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Heavy Rain Alert) के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम में दो और तीन अगस्त को बिहार में तीन और चार अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट है।

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तो 7 अगस्त तक बारिश देखने को मिल सकती है। झारखंड में 3 अगस्त तक व छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मध्य प्रदेश में चार और पांच और बिहार में 3 अगस्त तक व झारखंड में 2 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 


उत्तर पश्चिम भारत के लिए भी 7 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (light modrate rain) होने का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर में 4 से 6 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 5 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में 7 अगस्त तक तो पंजाब में एक, तीन और चार अगस्त को बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में भी 5 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। जबकि राजस्थान में 3 से 7 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है।

हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त को तेज बारिश देखने को मिलेगी। जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए तीन और चार अगस्त को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 


पश्चिम और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत 
 

पश्चिमी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 6 7 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज (Rain Alert) की जा सकती है। तमिलनाडु में 7 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है। केरल और तटीय आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में दो से 6 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है।

अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। तमिलनाडु में 3 से 5 अगस्त तक तो बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जोकि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।