IMD Weather Alert : बिहार, पूर्वांचल, यूपी में बारिश का अलर्ट, इतने घंटे होगी तोड़ की बारिश 

IMD Rains : इन दिनों बिहार में मौसम के खूब तेवर नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश दर्ज की जा रही है। ऐसे में कुछ क्षेत्र तो बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD Rains) की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया है कि आने वाले समय में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है। 
 

HR Breaking News (Weather Alert) बिहार राज्य फिलहाल मानसून का असर कुछ हद तक कम हो गया है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार कल यानी 2 सितंबर से एक बार फिर से प्रदेश में मानूसन जोर पकड़ लेगा।

 

 

भारत मौसम विभाग ने कल यानी 2 सितंबर को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट (barish ka alert) जारी किया है। इस दौरान विभाग की ओर से बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है। चलिए जानते हैं कि आने वाले तीन-चार दिनों तक बिहार में मौसम कैसा रहने वाला है।  

बिहार के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट


भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट के मुताबिक कल बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश (Barish ka alert) होने की संभावना है। इस दौरान विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) भी जारी किया है। प्रदेश में जिन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

उनमें बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास व औरंगाबाद शामिल है। वहीं, विभाग की ओर से यहां पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। बिहार के अलावा यूपी के पूर्वांचल में भी 48 घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

जहां कहां-कहां हुई है कम बारिश 
 

वैसे तो इस बार देश के अधिकतर राज्यों में मानूसन (Monsoon Rain Alert) जमकर बरस रहा है। वहीं, बिहार में भी मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान बिहार के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने ऐसे में बताया है कि वे कौन से क्षेत्र हैं जहां पर अभी भी कम बारिश दर्ज की गई है।

आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले के समय में जहां अधिक बारिश होती थी, वहीं इस बार सबसे कम बारिश देखने को मिली है। वर्तमान में बिहार के ऐसे 23 जिले हैं जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।  वहीं, प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं जहां अबतक सामान्य बारिश दर्ज की गई है। 


जानें कहां कितनी कम हुई बारिश


बीते महीने यानी अगस्त में बिहार राज्य में जमकर बारिश हुई है। इसके बावजूद अगर हम आंकड़ों की बात करें  तो बिहार (Bihar rains) में अभी भी इस बार के मानूसन सीजन में सामान्य से 29 फिसदी कम बारिश हुई है। इस बार उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी बिहार  में जिल इलाकों में ज्यादा बारिश होती है वहां पर इस बार मानूसन ज्यादा सक्रिय नहीं रहा है।

इस बार अबतक पूर्वी चंपारण में 61 फीसदी, सीतामढ़ी में 61 प्रतिशत, सहरसा में 57 प्रतिशत, सुपौल में 55 प्रतिशत, गोपालगंज में 53 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 53 प्रतिशत, पश्चिमी चंपारण में 52 प्रतिशत, मधेपुरा में 57 प्रतिशत, मधुबनी में 50 प्रतिशत, पूर्णिया में 50 प्रतिशत, सारण व अररिया में 45 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। 

जानें कहां-कहां हुई सामान्य बारिश


मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के 13 जिलों में इस बार अभी तक सामान्य बारिश (rain in Bihar) दर्ज की गई है। इनमें से कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है। सामान्य व इससे ज्यादा बारिश वाले जिलों में बक्सर, गया, जमुई, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, पटना, रोहतास, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा व वैशाली शामिल है।

इसके अलावा भोजपुर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर व भभुआ के साथ कई अन्य जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है।  

जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम


भारत मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले 3-4 दिनों तक जहां कम बारिश दर्ज की जाएगी वहीं, तापमान में भी 2-4  डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, 5 सितंबर से एक बार फिर से पद्रेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।