IMD Weather Forecast : यूपी, हरियाणा दिल्ली सहित सभी राज्यों के लिए 7 दिन का वेदर पूर्वानुमान जारी, बहुत भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast : देश में मानसून लगातार सक्रिय है। देश भर में इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक हो चुकी है। बारिश का आंकड़ा 450 एमएम को पार कर गया है। अब तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जहां 428.3 एमएम बारिश होनी थी, वहां 456.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। 

 

HR Breaking News (Weather Forecast) पूरे देश में सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर बाकी सभी जगह या तो सामान्य बारिश हुई है या सामान्य से अधिक या फिर सामान्य से बहुत अधिक बारिश (Barish ka alert) दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से 7 दिनों का वेदर पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों के लिए विस्तृत अलर्ट जारी किया गया है। 

 

 

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 


पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश देखने को मिली है। मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 210 एमएम से भी ज्यादा बारिश (Rain in Himachal) हुई है।

जबकि राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मिजोरम के अलग-अलग स्थानों पर 70 से 200 एमएम बारिश दर्ज (rain alert) की गई है। इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर 70 से 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 


क्या चल रही है मानसून की स्थिति


मानसून (Monsoon Alert) की स्थिति की बात करें तो मानसून की ट्रफ लाइन समुद्र तल से अपनी सामान्य स्थिति के करीब चल रही है। उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर कल का निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) अब उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, और आसपास के क्षेत्र में स्थिर हो गया है।

क्षोभमंडलीय स्तर पर उत्तर पूर्व अरब सागर से दक्षिण बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पंजाब (Punjab Weather) से सटे पाकिस्तान पर और एक अन्य निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में बन गया है।

मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम का हाला


31 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान (Weather Alert for Rajasthan) में और 30 जुलाई को हिमाचल प्रदेश व पश्चिम उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 4 अगस्त तक बारिश (Rain in India) का दौर देखने को मिलेगा।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तीन और चार अगस्त को तेज बारिश का अनुमान है। जबकि जम्मू कश्मीर में 30 जुलाई और तीन चार अगस्त को तेज बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में 30 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में और 30-31 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। कुल मिलाकर अगले 7 दिनों में हिमालय के क्षेत्र और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। साथ में बिजली गिरने की घटना आशंकित है। 


पश्चिमी भारत के लिए क्या है अलर्ट 


पश्चिम भारत में एक 6-7 दिनों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज (Rain Alert in MP) की जा सकती है। इसमें गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में 30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। 


पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम का हाल 


पूर्वोत्तर भारत के लिए भी 4 अगस्त तक तेज बारिश (Heavy Rain Alert) का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। 1 अगस्त से बारिश की गतिविधि और ज्यादा बढ़ सकती है।


पूर्वी और मध्य भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
 

अगले 5 दिनों के लिए पूर्वी और मध्य भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (IMD Rain Alert) होने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। साथ में बिजली गिरने की भी घटनाएं संभावित हैं। 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक मध्य प्रदेश में अति अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

31 तारीख तक मध्य प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की जाएगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर 31 जुलाई तक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। बिहार में भी 30 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है। 2 से 4 अगस्त तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थान पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। 


दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 


मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) की ओर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 7 दिनों के दौरान केरल, लक्ष्यदीप, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों तक दक्षिण प्रदेश के भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।