IMD weather : उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हुआ मानसून, अगले 24 से 48 घंटे में इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
HR Breaking News : (Rain Update) इस बार देशभर में मानसून की अच्छी बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश हो या दिल्ली एनसीआर या फिर हरियाणा हर जगह सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। उत्तराखंड में तो बारिश की वजह से भारी तबाही भी आई है। एक बार फिर से इन राज्यों के लिए मौसम विभाग की ओर से घनघोर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के कारण सड़के बनी तालाब
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर (IMD weather) में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण सड़के तालाब बन गई है। गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद हर जगह जल भराव के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। त्योहार वाले दिन लोग जाम में फंसकर खड़े हो गए हैं।
कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD Latest Update) की ओर से देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने कल ही आशंका जाहिर कर दी थी कि रक्षाबंधन पर अच्छी बारिश होगी। आज सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है आने वाले 24–48 घंटे में विभिन्न जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में नदियों का बड़ा जलस्तर
उत्तर प्रदेश (UP Weather) में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से अलग-अलग इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। इसमें लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, बरेली, मथुरा, आगरा शामिल है। अगले 24 घंटे में नदियां ऊफान पर आ सकती है। जिससे बाढ़ का खतरा बन रहा है।
बिहार के मौसम का हाल
बिहार और पूर्वांचल में भी भारी बारिश की चेतावनी (Bihar Weather) जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से 7 दिन तक तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके चलते गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर में भारी बारिश होने का अलर्ट है। एक दिन पहले बिहार के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
उत्तराखंड के लिए क्या है अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Update) की ओर से उत्तराखंड के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश का दौरा अति तीव्र देखने का मिल सकता है। रविवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में मौसम
दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में मौसम विभाग (Delhi NCR Weather) की ओर से अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान एनसीआर के लगभग सभी जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। पिछले 5–6 घंटे से बारिश का दौर जारी है।