IMD Weather : UP में 24 घंटे में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली NCR, एमपी में भी होगी मुसलाधार बारिश

IMD Weather Update : यूपी में एक बार फिर से मौसम रंग बदलने वाला है। यूपी में अगले 24 घंटे तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली एनसीआर, (Delhi weather update) एमपी में भी मुसलाधार बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। यहां पर बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News- (Aaj Ka Mausam) यूपी-उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश को लेकर  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर दिल्ली-एनसीआर और एमपी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान (Today weather forecast) में गिरावट देखी जाने की संभावना है। वहीं मुसलाधार बारिश का ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी बरकरार रहने वाला है। 7-8 अगस्त तक उत्तर भारत में भारी बारिश की उम्मीद है। उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं बाकि राज्यों के मौसम का हाल-


उत्तर भारत में एक बार फिर होगी मानसूनी बरसात-


उत्तर भारत में मानसून फिर से (Monsoon 2025) सक्रिय हो गया है। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रातभर तेज बारिश (Heavy Rain alert) दर्ज की जा रही है। इनके अलावा गई इलाकों में जलमग्न की स्थिति भी बन रही है। दिल्ली-NCR में जलभराव की स्थिति बनती दिख रही है। कई वाहन पानी में फंस गए हैं। भारत मौसम विभाग (IMD weather update) ने आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।


यूपी उत्तराखण्ड में जारी ऑरेंज अलर्ट-


उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और उत्तराखंड (uttrakhand ka mausam) के कई जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है। इसके अलावा बिहार के उत्तरी हिस्सों में 3 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब (Punjab weather update) और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार है।


3 अगस्त को इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट-


इसके अलावा 3 अगस्त को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, (Punjab ka mausam) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना भी जारी की गई है। इसके साथ ही, पूर्वोत्तर भारत जैसे उत्तर बंगाल, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pardesh ka mausam) में भी 3-4 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है। 


IMD का ये है मानना-


आईएमडी के मुताबिक अगस्त और सितंबर में भी देशभर में अच्छी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा जून में सामान्य से 9 प्रतिशत और जुलाई में 5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जाने की संभावना है। हालांकि, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh ka mausam) के कई जिलों में अब तक बहुत कम बारिश हुई है। बिहार में सामान्य से 40 प्रतिशत कम वर्षा हुई।