Kal Ka Mausam 2025 : पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश का अलर्ट
weather Update : देशभर में पिछले काफी दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है,जिसकी वजह से कई राज्यों और अनेकों जिलों में बाढ़ आ चुकी है। ऐसे में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में गरज-चमक और तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं 19 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल -
HR Breaking News - (IMD Weather Update)। सितंबर का महीना आधा आने को है। लेकिन, अभी तक मानसून की वापसी नहीं हुई है। देश के विभिन्न राज्यों में इस समय गरज- चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। हाल ही में मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने अगले हफ्ते से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान जताया है, जिसका असर बंगाल की खाड़ी से लेकर महाराष्ट्र तक देखने को मिलेगा। एक साथ दो मौसमी प्रणाली टकराएगी, जिसकी वजह से पश्चिमी हिस्सों महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में अति भारी बारिश होगी।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर(Delhi NCR Ka Mausam) , राजस्थान, मध्य प्रदेश में 17 से 19 सितंबर तक आंधी-तूफान के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 13 और 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड के विभिन्न जिलों में मेघ-गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। दरअसल, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे तराई के इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है।
दिल्ली में बदला मौसम का हाल -
देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Weather) में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी आसमान में काले बादल छा रहे हैं तो कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। आज मौसम में हल्का बदलाव आया है, जिसकी वजह से रात को उमस भरी गर्मी नहीं सताएगी। मौसम विभाग ने वीकेंड पर दिल्ली में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी में इतने दिनों तक होगी बारिश -
यूपी (UP Ka Mausam) में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Weather update) ने नोएडा, अलीगढ़ ,गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कासगंज, मैनपुरी, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बलरामपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज समेत अन्य कई जिलों में बारिश को लेकर येलो जारी किया गया है। इसके अलावा, कानपुर, सुमित्रा इलाकों में गंगा और यमुना में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बन रहा है।
बिहार के 25 जिलों में होगी बारिश -
मौसम विभाग (weather update) की ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार में एक बार फिर मौसम सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का कहना कि अगले 24 घंटे के दौरान आसमान में काले बादल जाएंगे और ज्यादातर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान सीतामढ़ी, किशनगंज, हरिया, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। आईएमडी (IMD Rain Alert) ने अगले 5 दिन तक राज्य के लगभग 25 जिलों में बादल गरजने और बिजली कड़कने के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर -
हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh weather) की बात करें तो यहां बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं, कई जगहों पर अति भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक अलग-अलग जिलों में अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का पूर्वानुमान है की मंडी, सुंदरनगर, धर्मशाला, कांगड़ा, कसौली और बिलासपुर में जोरदार बारिश हो सकती है। कुल्लू में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के कारण 206 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं। इससे यातायात ठप गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड (Uttarakhand weather) में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। यहां लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। अगले सप्ताह तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल और गढ़वाल के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में 13 और 14 सितंबर को गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
कब वापस जाएगा मानसून -
आईएमडी (IMD Monsoon Update) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से मौसम सितंबर के आखिर तक वापस लौटना शुरू कर देगा। राजस्थान में मानसून की वापसी का दौर शुरू हो गया है। उसी के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय होगा, जिससे दोनों वेदर आपस में टकराएगी। इससे आसमान में काले बादल छाएंगे और कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। आईएमडी (IMD Weather Update) के अनुसार, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम में बदलाव आ सकता है। राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन आने वाले दिनों में कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।