Kal ka Mausam : दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

Weather Forecast : देशभर में मानसून की बारिश अब भी कई राज्यों में जारी है। कई राज्यों में भारी बारश के चलते तो तबाही मची हुई है। इसी बीच मौसम विभाग (Weather Forecast) ने राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Rain) समेत अन्य राज्यों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की आशंका है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
 

HR Breaking News : (Weather Forecast) इस बरसाती सीजन में देशभर में मॉनसून की बारिश कहर ढा रही है। इस भारी बारिश (Weather Forecast) का असर कई राज्यों में देखने को मिला है। ऐसे कई राज्य है, जहां भारी बारिश के चलते बाढ़ ने अच्छी-खासी तबाही मचाई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने कल देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है।

 

 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आज 8 सिंतबर को भी भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि इस भारी बारिश के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2° सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, कल के मौसम की बात करें तो 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश (Delhi Rain Alert) के आसार नहीं है।

इन दोनों दिन धूप-छांव का खेल जारी रहने वाला है और अधिकतम तापमान 34.4°C और 34.6°C रहेगा। वहीं, उसके बाद 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रहने की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.3°C और 34.2°C तक रह सकता है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में 13 सितंबर के दिन छिटपुट बारिश के आसार है।

कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

बात करें यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) की तो यूपी में आज 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान पश्चिमी यूपी (UP Weather Forecast ) में कई हिस्सों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश की के आसार है। वहीं, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बागपत में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा

बात करेंर बिहार के मौसम की तो बिहार (Bihar Weather Forecast) में कल 9 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को बारिश से सावधान रहने की अपील की गई है। इस दौरान यूपी के इन जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर में आकाशीय बिजली और वज्रपात को लेकर अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया गया है।

राजस्थान के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने राजस्थान (rajasthan ka mausam) वालों के लिए खास अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।