Kal ka Mausam : यूपी, एमपी, दिल्ली में कैसा रहेगा 48 घंटे का मौसम, IMD ने दी जानकारी
IMD Rain Alert : बीते कुछ दिनों से देशभर में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस बीच देश के कई राज्यों में काफी तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भी हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। कई जगह पर भूस्खलन व जान-माल की हानि होने की भी तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कल यानी 28 अगस्त को देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है। इस दौरान विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट (Barish ka alert) भी जारी किया है। चलिए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में कल मौसम कैसा रहेगा।
HR Breaking News (Today Rain Alert) भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि कल देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है। विभाग के अनुसार कल यानी 28 अगस्त को पश्चिम, पूर्व, उत्तर और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
ऐसे में जहां किसानों को तेज बारिश (Heavy Rain Alert) के चलते फायदा होगा वहीं, आम लोगों को काफी समस्या हो सकती है। आईएमडी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी की गई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में भयंकर बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और केंद्र राज्य में मानसून का प्रभाव काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।
जाने कहां जमकर बरसे बदरा
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों में काफी तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं,गोवा, ओडिशा और लक्षद्वीप में काफी तेज बारिश बीते दिन दर्ज की गई है।
इसी के साथ उत्तराखंड, पंजाब पश्चिम मध्य प्रदेश और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, असम, मध्य महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में 7 से 11 सेमी तक की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, विभाग का यह भी कहना है कि जम्मू कश्मीर में अब बारिश की गति कुछ हद तक कम होने लगी है।
राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल में कैसा रहेगा कल मौसम
भारत मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Rain alert) में आने वाले 7 दिनों तक मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं।
आगामी एक सप्ताह तक इन सभी राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर और पंजाब में आज यानी 27 अगस्त को बारिश दर्ज की जा सकती है।
इसके बाद 30 अगस्त से 1 सितंबर तक फिर इन दोनों राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा अगर हम बात पश्चिमी राजस्थान में मौसम की करें तो यहां पर 29 से 31 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।
साथ ही उत्तर प्रदेश में 1 व 2 सितंबर को काफी तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड में कल और परसों यानि 28 और 29 अगस्त को व 1 और 2 सितंबर को काफी तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
क्या गोवा व गुजरात में जारी रहेगी बारिश
आईएमडी की ओर से जो मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार आगामी 7 दिनों तक गुजरात, गोवा, कोंकण, मराठवाड़ा व मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बारिश (Goa weather alert) हो सकती है।
इसके अलावा आज और कल यानी 27 व 28 अगस्त को कोंकण क्षेत्र के अलावा मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में काफी तेज बारिश होने की आशंका है।
मध्य और पूर्वी भारत में होगी झमाझम बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 27 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक पूर्वी और मध्य भारत के कई राज्यों में काफी भयंकर बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इस दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।
इसके अलावा बिहार में भी 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जबरदस्त बारिश हो सकती है। साथ ही झारखंड में भी 29 व 30 अगस्त को काफी तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस बीच आज व कल यानी 27 और 28 अगस्त को छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी जबरदस्त बारिश दर्ज की जा सकती है।
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आगामी 7 दिनों तक इन राज्यों के कई क्षेत्रों में काफी तेज बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान बिजली गिरने के भी आशंका बनी हुई है।