Kal ka Mausam : दिल्ली-NCR, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया वेदर अलर्ट
Mausam Update : अगस्त का महीना खत्म होने को है और मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, यूपी समेत इन राज्यों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News (Weather Update)। देश के विभिन्न राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है और जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।
पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली वालों को कुछ राहत मिली है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने एक हफ्ते के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार हफ्ते भर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश होगी। 27 और 28 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 29 से 31 अगस्त के बीच गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।
इन दिनों में 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तापमान (UP Tempreature) रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में आज गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Rain Alert) की बात करें तो पिछले कई दिनों से पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
इसी तरह 28 और 29 अगस्त को भी झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग (Weather update) के ताजा अपडेट के अनुसार अगले तीन दिनों तक उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
यूपी में पिछले कई दिनों से झमाझम (Up Mausam Update) होती आ रही है। बारिश की वजह से फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है की बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ने लगेगी, जिससे लोगों को भयंकर गर्मी झेलनी पड़ सकती है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर से मानसून (Rajasthan Ka Mausam) एक्टिव हो चुका है और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।
आईएमडी (IMD Rain Alert) के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। वहीं उदयपुर, जालौर, सिरोही जिले में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अलवर डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बीकानेर और पाली जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में बारिश का कहर
उत्तराखंड (Uttarakhand weather) में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है और पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने की वजह से छोटी बड़ी सभी नदियां उफान पर चल रही हैं। उत्तराखंड के देहरादून नैनीताल पौड़ी और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग (aaj Ka Mausam) ने अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, 28 और 29 अगस्त को गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अति भारी बारिश की चेतावनी सिर्फ पर्वतीय जिलों के लिए है। मौसम विभाग ने आज 24 घंटे के लिए कई इलाकों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है।