Mp Ka Mausam : मध्य प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिन तक होगी बारिश, मौमस विभाग ने दी जानकारी

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की गतिविधियों में तेजी आने से मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

 

HR Breaking News (Aaj ka Mausam)। देशभर में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है और लगभग सभी राज्यों में अति भारी बारिश हो रही है। इससे कई बड़ी और छोटी नदियां उफान पर चल रही हैं, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के मौसम (MP Ka Mausam) की बात करें तो यहां लगातार अति भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। 

प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को गरज चमक के साथ हल्की में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक बैतूल, दतिया, गुना, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदा, पुरम, पचमढ़ी, जबलपुर, मंडला, रीवा, दमोह, बालाघाट, शाहजहांपुर, सिरोही, देवास में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का लगातार दौर जारी है। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से बहुत तेज बारिश होने को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया। 


मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश - 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को भोपाल दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदा, पुरम, पचमढ़ी, दमोह, मंडल, रीवा, जबलपुर बालाघाट, शाहजहांपुर, सिरोही, देवास में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। 
इसके अलावा, अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग (Weather update) का कहना है कि इस दौरान कहीं भी किसी भी जिले में 30 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज नहीं किया गया है। मौसम विभाग (IMD Weather) के अनुमान है कि अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

बारिश ने इन जिलों में मचाया कहर - 

मौसम विभाग (IMD Weather Update) की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, शिवपुर, छतरपुर, अशोक नगर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति भारी बारिश हुई है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। टीकमगढ़, निवाड़ी में सबसे अधिक 42 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि इंदौर में 10 इंच पानी गिरा है। 

वहीं, भोपाल (Bhopal Ka Mausam) और जबलपुर के मौसम की बात करें तो यहां आंधी और बारिश ने खूब कहर मचाया है प्रदेश में 16 जून को मानसून ने एंट्री की थी, तब से लेकर अब तक आसौत 27.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 17.2 इंच पानी गिरना था, जबकि इस हिसाब से 10.5 इंच अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में सामान्य तौर पर 37 इंच बारिश होती है, लेकिन इस बार अच्छी बारिश दर्ज की गई है।