Mandi Bhav : गेहूं और दालों का ताजा रेट जारी, हुआ बड़ा फेरबदल
aaj ka mandi bhav : देशभर की मंडियों में आए दिन फसलों के साथ दालों के रेट भी अपडेट होते हैं। समय समय पर इनकी कीमतों में बदलाव आता रहता है। इससे उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ता है। आज 19 दिसंबर को गेहूं और दालों की कीमतों (gehu - dal price) में बड़ा फेरबदल हुआ है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव
HR Breaking News - (Mandi Bhav Today)। मंडियों में आए दिन फसलों के नए रेट जारी किये जाते हैं। फसलों के साथ-साथ दालों के भाव को भी अपडेट किया जाता है। आज शुक्रवार, 19 दिसंबर को खुले बाजार में अनाज, दलहन, दाल, तिलहन से लेकर सराफा तक के भाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। गेहूं (gehu bhav), चना और अरहर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कुछ दालों (dal rate) और तिलहनों में गिरावट दर्ज की गई है। खाद्य तेलों के रेट की बात करें तो भाव लगभग स्थिर बने हुए हैं।
खुले बाजार का ताजा भाव -
आज खुले बाजार में गेहूं का भाव (Wheat Rate) 2625 से 2675 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। गेहूं फार्म भाव 2800 से 2850 रुपये क्विंटल, जौ का भाव 2250 से 2350 रुपये क्विंटल, ज्वार- 2100 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2000 से 2250 रुपये (bajra ka bhav) प्रति क्विंटल और मकाई- 1900 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है।
दलहन बाजार भाव -
आज का ताजा चना भाव (chana ka bhav) 5000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल रहा है, जबकि अरहर 5500 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर- 5650 से 5850 रुपये, मटर- 3500 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द हरा-10800 से 11100 रुपये प्रति क्विंटल, काला उड़द- 5500 से 7000 रुपये क्विंटल बिका है और मूंग का भाव (Moong Rate) 6000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
दाल का ताजा भाव -
अरहर फूल - 10100 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल
अरहर स्पे. - 7500 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल
चना दाल - 6500 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल
मटर दाल - 4250 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर मलका - 6900 से 6950 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर दाल - 6900 से 6950 रुपये प्रति क्विंटल
उड़द दाल - 7200 से 12000 रुपये प्रति क्विंटल
उड़द धोवा - 8200 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग दाल - 8000 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग धोवा - 8500 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल
चावल का मंडी भाव -
चावल अरवा 2800 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल, बासमती 1 नं. 10500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल, सेला 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल, बासमती 2 नं. 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
खाद्य तेलों के रेट
सरसों कोल्हू का दाम - 15100 से 15200
अलसी - 14300 से 14300
अण्डी - 13900 से 14000
सरसों - 2750 से 2800 रुपये प्रति टिन
अलसी - 5900 से 6000 रुपये प्रति टिन
अण्डी - 1400 से 1450 रुपये प्रति टिन