Mandi Bhav : गेहूं और चने की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, धान मंदा, जानिये ताजा मंडी भाव

Mandi Bhav Today : गेहूं,चना और धान की कीमतों में काफी दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहा है। इसके साथ ही चने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। आज मंडियों में धान का भाव मंदा रहा है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -

 

HR Breaking News - (Gehu Bhav)। किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, गेहूं और चने के भाव काफी दिनों से स्थिर बने हुए थे। अब अचानक गेहूं व चने के भाव में जबरदस्त तेजी आई है। गेहूं के रेट मंडियों में हाई लेवल पर चल रहे हैं। सरकार ने इस बार गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल तय किया है और अधिकतर मंडियों में गेहूं का रेट (gehu Rate) MSP से ऊपर चल रहा है। वहीं, धान की कीमतों (paddy price) की बात करें तो आज मंदा रहा है।

राजस्थान मंडी में ताजा भाव -

राजस्थान की भामाशाह मंडी (Rajasthan mandi bhav) में आज गेहूं, चना और धान समेत अनेक फसलों के दाम में उठक-पटक देखने को मिली है। आज गेहूं 25, चना 50 रुपये महंगा बिक रहा है, जबकी धान की कीमतों में 100 रुपये क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा, लहसुन का भाव लगभग 2000 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।

गेहूं का भाव (Wheat Rate) 2475 से 2621 प्रति क्विंटल

गेहूं बीज क्वालिटी का रेट 2550 से 2700 क्विंटल

धान (1509) नया गीला 2000 से 2401 रुपये प्रति क्विंटल

सूखा धान भाव 2500 से 2651 रुपये क्विंटल

नई सोयाबीन का भाव 3000 से 4431 रुपये क्विंटल

सरसों (Sarso Bhav) का प्रति क्विंटल रेट 6000 से 6500 रुपये

अलसी की कीमत 6300 से 6500 प्रति क्विंटल

बाजरा का ताजा भाव 2000 से 2300 रुपये

नई मक्का का भाव 1400 से 1800 क्विंटल

जौ का प्राइस 2000 से 2200 रुपये क्विंटल

मूंग का ताजा भाव 6000 से 7200 रुपये क्विंटल

पुरानी उड़द का भाव प्रति क्विंटल 4000 से 6000 रुपये

नया उड़द की कीमत 4000 से 6500 रुपये क्विंटल

चना मौसमी 5000 से 5250 रुपये क्विंटल

खाद्य तेल का लेटेस्ट रेट -

सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2250 रुपये 15 किलो प्रति टिन

चंबल 2225 रुपये प्रति टिन

दीप ज्योति 2140 रुपये प्रति टिन

सरसों स्वास्तिक 2620 रुपये प्रति टिन

अलसी 2360 रुपए प्रति टिन।

सदाबहार 2130 रुपये प्रति टिन

लोकल रिफाइंड 2020 रुपये प्रति टिन

देसी घी का ताजा भाव -

मिल्क फूड 9450 रुपए प्रतिटिन

कोटा फ्रेश 9250 रुपए प्रतिटिन

पारस 9500, नोवा 9400 रुपए प्रतिटिन

अमूल 9350, सरस 9400 रुपए प्रतिटिन

मधुसूदन 9800 रुपए प्रतिटिन

चावल और दाल की कीमत -

आज मंडियों (Mandi Bhav) में बासमती चावल का भाव 7000 से 8500 रुपये क्विंटल रहा है।

मूंग दाल की कीमत 8300 से 87000 रुपये प्रति क्विंटल

मोगर का ताजा भाव 9200 से 96000 रुपये प्रति क्विंटल

चना दाल की कीमत 6800 से 7100 रुपये क्विंटल

तुअर दाल का रेट 8000 से 10400 क्विंटल रहा है।