Mandi Ke Taza Bhav सोयाबीन के भाव में नरमी, सरसों दाना छू रहा आसमान

soybean mustard price कच्चे पाम तेल के भाव (crude palm oil price) में काफी नरमी दिखी है वहीं दूसरी ओर सरसों दाना का भाव (mustard seed price) आसमान छूने लगा है। आइए नीचे खबर में जानते है मंडी के ताजा भाव (anaj mandi ke taza bhav)
 
 

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, सोयाबीन डीगम, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों के महंगा होने के कारण देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह इन तेलों के भाव में गिरावट का रुख रहा। वहीं, सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में मजबूती आई।

सरसों पर दबाव होने के बारे में सूत्रों ने कहा कि एक ओर तो सरसों में मिलावट बंद है, दूसरा मंडियों में अब आवक कम हो रही है, सरसों रिफाइंड तेल का इस्तेमाल 'ब्लेंडिंग' के लिए भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार सरसों की खपत लगभग तीन गुना अधिक है।

मंडी के ताजा भावों के लिए यहां क्लिक करें


सरसों दादरी तेल 250 रुपये महंगा

सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 25 रुपये महंगा होकर 7,440-7,490 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल 250 रुपये महंगा होकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,100 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं,  सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 35-30 रुपये महंगा होकर क्रमश: 2,370-2,450 रुपये और 2,410-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

 

 

सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 200 रुपये का नुकसान

सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 200 रुपये की नुकसान के साथ 16,200 रुपये, सोयाबीन इंदौर 50 रुपये की गिरावट के साथ 15,700 रुपये और सोयाबीन डीगम का भाव 90 रुपये की गिरावट के साथ 14,710 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
मूंगफली दाना 55 रुपये महंगा होकर 6,765-6,900 रुपये, मूंगफली तेल गुजरात 20 रुपये के सुधार 16,020 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी पांच रुपये महंगा होकर 2,675-2,865 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

हरियाणा के ताजा समाचारो के लिए यहां क्लिक करें

सीपीओ का भाव भी 100 रुपये टूटा

कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव भी 100 रुपये टूटकर 14,400 रुपये क्विंटल, पामोलीन दिल्ली का भाव 140 रुपये टूटकर 15,860 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 150 रुपये टूटकर 14,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।


समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल का भाव 50 रुपये मजबूत होकर 15,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सूत्रों ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन के डीआयल्ड केक की मांग प्रभावित होने से सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के थोक भाव क्रमश: 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,750-6,850 रुपये और 6,450-6,550 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।