mandi-review-price-of-mustard सरसों दाने के भाव मे हुई 225 रुपए की तेजी, वहीं सरसों दादरी तेल पहुंचा 1075 पार

Mandi Bhav updateबीते सप्ताह देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव तेजी दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि मांग बढ़ने से अपने पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 225 रुपये के सुधार के साथ 7,725-7,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सरसों दादरी तेल 1,075 रुपये सुधरकर 16,300 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी पर्याप्त तेजी के साथ बंद हुईं।
 
 

HR Breaking News, नई दिल्ली,

 

सोयाबीन दाना भी उछला, 810 रुपये तेज

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव क्रमश: 275-275 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 7,775-7,825 रुपये और 7,475-7,575 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार रहा। सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 750 रुपये, 810 रुपये और 520 रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 17,150 रुपये, 16,810 रुपये और 15,720 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

यह भी जानिए


मूंगफली दाने का भाव 425 रुपये  बढ़ा

यह भी जानिए

समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली दाने का भाव 425 रुपये के सुधार के साथ 6,850-6,945 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जबकि मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली सॉल्वेंट के भाव क्रमश: 1,220 रुपये और 175 रुपये सुधरकर क्रमश: 16,020 रुपये प्रति क्विंटल और 2,645-2,835 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।


सीपीओ में 1,050 रुपये की तेजी


समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 1,050 रुपये बढ़कर 15,150 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव भी 600 रुपये का सुधार दर्शाता 16,700 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 650 रुपये के सुधार के साथ 15,450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बिनौला तेल का भाव भी 550 रुपये का सुधार दर्शाता 15,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।