MP Monsoon rain alert : मध्यप्रदेश के 19 जिलों तेज से भी तेज और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 2 दिन तक बरसेंगे मेघ
Rain alert in Monsoon :मानसून मध्य भारत में भी सक्रिय है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में भी तगड़ी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के 19 जिलों के लिए अति भारी बारिश और 22 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में नदियां और नाले उफान पर हैं।
HR Breaking News (Monsoon alert for MP) पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण कई क्षेत्र में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के करण गर्मी से भी राहत मिली है।
दूसरी ओर बारिश (kal ka mausam) के कारण किसानों को भी लाभ हुआ है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए वेदर अपडेट जारी किया गया है।
स्ट्रांग वेदर सिस्टम के चलते हो रही तेज बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर स्ट्रांग वेदर सिस्टम(strong weather system in MP) बना हुआ है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल रहा है। अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
लोगों को किया गया रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के कई गांव में बारिश (Monsoon rain in MP) के कारण ज्यादा पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा। रीवा, सतना, महल, छतरपुर के क्षेत्र में तगड़ी बारिश दर्ज की गई है, जिसकी वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से अगली 24 घंटे के लिए 8 इंच तक बारिश (rain alert MP) होने की संभावना जताई जा रही है। विभाग की ओर से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदा, पुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में स्ट्रांग वेदर सिस्टम बनने की भविष्यवाणी की गई है, जिसके चलते प्रदेश के 19 जिलों में अति भारी बारिश और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश (Rain Alert) का दौर देखने को मिलेगा। 24 घंटे के दौरान अति भारी बारिश ग्वालियर, शिवपुरी,मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह, टीकमगढ़, हरदा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, खंडवा, रतलाम, मंदसौर और नीचम में हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मध्य प्रदेश के भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, सीहोर, देवास, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, मालवा, राजगढ़, सागर, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, नर्मदा, पुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, सतना, पन्ना और दतिया में भारी बारिश होने की संभावना है। लोगों को बारिश के चलते सचेत रहने की चेतावनी दी गई है।
2 दिन तक इस हिस्से में रहेगा बारिश का ज्यादा असर
मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 2 दिन तक बारिश (2 days rain alert) का ज्यादा असर रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिक अरुण के अनुसार दो ट्रफ लाइन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसके कारण प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। आने वाले दो दिनों में पश्चिमी हिस्से में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसमें उज्जैन, इंदौर, भोपाल, संभाग में बारिश का अधिक असर देखने को मिलेगा। इसके बाद बारिश की गतिविधियां कम पड़ जाएगी।