rain alert in uttar pradesh : अगले 24 घंटे यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

UP me barish :उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे बारिश के लिए हद से भारी पड़ने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert UP) जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को बिजली गिरने की घटनाओं से भी सावधान रहने की अपील की गई है। प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। एक बार फिर तेज बारिश का सामना लोगों को करना पड़ेगा। 

 

HR Breaking News (UP me barish) उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई है। पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश देखने को मिल रही है। आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश (rain in UP) का दौर देखने को मिल रहा है।

 

दिल्ली एनसीआर के जिलों में ज्यादा बारिश देखने को मिली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औरैया आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा उत्तराखंड से लगते तराई वाले जिलों में भी बारिश का नजारा दिखा है।

 


अगले 24 घंटे में और मजबूत होगा मानसून 


उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मानसून (Monsoon Rain Alert UP) और ज्यादा मजबूत होगा। मानसून ने अपना डेरा उत्तर प्रदेश में जमा लिया है। अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम और बहुत भारी बारिश देखने को मिल रही है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से ताजा पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को मौसम ने गर्मी से राहत दी है, जबकि जलभराव ने लोगों को परेशान किया है। 


इन जिलों में होगी मध्यम से भारी बारिश 


मौसम विभाग (IMD uttar pardesh) की ओर से उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों के लिए मेघगर्जन बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।

इसमें बदायूं, शाहजहांपुर, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, कासगंज, इटावा, मैनपुरी, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। 


बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान 


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने (lightning alert) का भी अनुमान है। अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। 50 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़, संभल, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली शामिल हैं।