Rajasthan Mandi Bhav : सोयाबीन और धान में गिरावट, गेहूं में तेजी बरकरार
today mandi bhav : देशभर के लगभग सभी राज्यों में आए दिन मंडियों में फसलों के दाम अपडेट होते हैं आज नवंबर की पहली तारीख को मंडियों में सोयाबीन, धान, चना के साथ-साथ गेहूं, सरसों की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आज सोयाबीन (Soybean rate) और धान में मंदी आई है तो वहीं, सरसों और गेहूं के भाव में तेजी दर्ज की गई है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (aaj ka mandi bhav)। देश भर की मंडियों में सोयाबीन, धान, गेहूं और सरसों के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक और जहां गेहूं और सरसों के भाव में पिछले काफी दिनों से तगड़ा उछाल आया है तो वहीं अब सायोबीन और धान (paddy rate down) में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय धान का सीजन चल रहा है और मंडियों में तेजी से धान की आवक बढ़ रही है। इसी बीच धान में गिरावट आने से किसानों की टेंशन बढ़ गई है।
MSP में बड़ा बदलाव -
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसानों को एक गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार ने MSP में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने गेहूं, सरसों (Sarso MSP), जौ, चना, मूंग, सोयाबीन आदि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में बढ़ौतरी कर दी है। MSP में यह बढ़ौतरी साल 2026-27 के लिए की गई है।
सोयाबीन और धान में इतनी गिरावट -
राजस्थान की भामाशाह मंडी (Rajasthan mandi rate today) में आज कई फसलों के दामों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कुछ फसलों के रेट तेज भी रहे हैं। सोयाबीन और धान की कीमतों में आज 50-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है जबकी लहसुन के रेट की बात करें तो यह 2000 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसके अलावा, खाद्य तेल के दामों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है।
आज का ताजा मंडी भाव -
राजस्थान की मंडी में आज गेहूं का भाव (Gehu ka bhav) 2475 से 2621 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। वहीं, गेहूं बीज क्वालिटी की बात करें तो 2550 से 2700 रुपये क्विंटल बिक रही है। 1509 नया गीला धान 2000 से 2501 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है और सूखा धान का भाव (paddy rate today) 2500- 2731 रुपये प्रति क्विंटल है।
वहीं, सोयाबीन की कीमतों की बात करें तो आज नया सोयाबीन (Soybean Mandi price) 3000 से 4401 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। सरसों का रेट 6000 से 6600 क्विंटल, अलसी 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2000 से 2300 रुपये क्विंटल, मक्का नई 1400 से 1800 रुपये क्विंटल, जौ 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। मूंग का दाम 6000 से 7200 रुपये क्विंटल चल रहा है, उड़द पुराना 4000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। देशी चना (Gram
Rate) 4900 से 5250 रुपये क्विंटल, चना मौसमी 5000 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
खाद्य तेल का रेट -
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का रेट 2245 रुपये 15 किलो प्रति टिन
चंबल 2225 रुपये प्रति टिन
सदाबहार 2100 रुपये 15 किलो प्रति टिन
लोकल रिफाइंड 1990 रुपये 15 किलो प्रति टिन
दीप ज्योति 2115 रुपये किलो प्रति टिन
सरसों स्वास्तिक 2610 रुपये किलो प्रति टिन
अलसी 2360 रुपए प्रति टिन।