Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में 48 घंटे में 33 जिलों में होगी जमकर बारिश, झमाझम बरसेंगे बादल
Rajasthan Rains : राजस्थान में इस बार मानसून पूर्ण रूप से मेहरबान है। राजस्थान में सामान्य से 45% ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। इतनी बारिश होने से राजस्थान के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों ने भविष्य के लिए टैंकों में पानी भी स्टोर कर लिया है। बारिश (Rajasthan Rains) के कारण राजस्थान में भूजल स्तर में भी सुधार हुआ है।
HR Breaking News (Rajasthan me barish) राजस्थान में लगातार बारिश का जोर जारी है। मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट (barish ka alert) जारी किया गया है।
प्रदेश के 33 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में आने वाले दिनों में मानसून और ज्यादा सक्रिय होने वाला है। कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। 15 अगस्त को भी बादल छाए रहे। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश (Heavy Rain Alert) दर्ज की गई है। डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, भरतपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन होने के साथ बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं की वजह से मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून की ट्रफ लाइन नॉर्थ से शिफ्ट होकर बीकानेर कोटा की और से होकर गुजर रही है।
यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर में सबसे ज्यादा बारिश (rain alert) दर्ज की गई है। यहां पर 60 एमएम बारिश हुई है, जबकि भरतपुर जिले के कामां में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ी क्षेत्र में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बूंदी जिले में भी अच्छी बारिश हुई है।
यहां के नैनवा में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि बारां जिले में भी 19 एमएम तक बारिश दर्ज की गई है। भीलवाड़ा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। झालावाड़ के बकानी में 32 एमएम बारिश दर्ज (barish ka alert) की गई है।
इसी प्रकार असनावर में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अलवर में 12 एमएम बारिश हुई है। सिरोही जिले के देवघर में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
47% कम हुई बारिश
कुल मिलाकर 15 अगस्त को 47% बारिश कम भी हुई है। राजस्थान में औसत बारिश 3 एमएम दर्ज की गई है, जबकि 15 अगस्त को 5.7 एमएम बारिश होती है। जबकि पूरे राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) में सामान्य से 45% ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 435.1 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि 15 अगस्त तक 300 एमएम बारिश सामान्य तौर पर होती है।
अगले 48 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में अगले 48 घंटे में मानसून और ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। राजस्थान के करीब 28 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को मानसून ज्यादा सक्रिय दिखेगा। रविवार को बारिश का दौर और ज्यादा तेज हो जाएगा। कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 16 अगस्त को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश (barish ka alert) होने की संभावना है। जबकि रविवार को 28 से 33 जिलों में बारिश होने की संभावना है। 5 जिलों में तो भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसमें डूंगरपुर ,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, शामिल हैं। जबकि इसके अलावा पाली, नागौर, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर, टोंक, सीकर, राजसमंद, कोटा, चुरु, झुन्झनू, झालावाड़, जयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, अलवर, अजमेर में तेज बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है।