Rajasthan Mausam : राजस्थान में 3 दिन बरसेंगे बादल, 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Update : देश के लगभग सभी राज्यों में गर्मी का सीजन खत्म हो गया है और ठंड ने दस्तक दे दी है। अब मौसम करवट बदल रहा है। दिन में तेज धूप खिलने के बाद भी ठंड का एहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने राजस्थान में अगले तीन-चार दिनों तक झमाझम बारिश होने का रिजल्ट जारी किया है।
HR Breaking News - (Rajasthan Mausam)। राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। राजस्थान में बिजली काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, जिसकी वजह से तेजी से तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। अगले तीन दिनों तक राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में झमाझम बारिश होगी।
मौसम विभाग ने 19 जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। कोटा के खतौली क्षेत्र में सोमवार को करीब 3 इंच बरसात हुई है। राजस्थान में तीन तरफ से हो रहे मौसम में बदलाव से इस बार नवंबर के पहले सप्ताह में ही कड़ाके की ठंड (Rajasthan winter 2025) पड़ेगी। देशभर में 15 अक्टूबर को दक्षिणी पश्चिमी मानसून विदा होने के बाद अब हिमालय तराई क्षेत्र में सोमवार रात से ही एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश (Rain Alert) और बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में मैदानी इलाकों में तेजी से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी ठंड का असर अगले सप्ताह से दिखाई देने लगेगा।
तूफान मोथा एक्टिव -
मौसम विभाग (Weather Update) की ताजा अपडेट के अनुसार देश में तीन मौसमी सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। पूर्व तट पर तूफान मोथा मंगलवार रात तक अंदर के मछलीपट्टनम और कलिंगापट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास तक से टकराएगा। तूफान मोथा के प्रभाव से राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी। दूसरी तरफ पूर्वी मध्य अरब सागर में मौसमी सिस्टम दीप डिप्रेशन में बदल गया है जिसका राजस्थान के इलाकों पर असर दिखेगा।
पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव
आईएमडी (IMD Weather) के मुताबिक हिमालय की तराई वाले इलाकों में सोमवार रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इससे तराई इलाकों में अति भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में हिमालय तराई क्षेत्र के साथ राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी। प्रदेश में आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में भी तेज सर्द हवाओं के साथ भारी बारिश और कई जगहों पर अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में आया बड़ा बदलाव-
राजस्थान में 28, 29 और 30 अक्टूबर को लगभग 19 जिलों में हल्कि से अति भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। दूसरी ओर बीती रात जयपुर समेत कई शहरों (Rajasthan Ka Mausam) में रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक उछाल आने की वजह से मौसम साफ बना हुआ है। वहीं जयपुर में कल रात पर 4.9 डिग्री बढ़कर 23.3 डिग्री सेल्सियस के दर्ज किया जा सकता है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश -
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कोटा जिले के खातोली में सर्वाधिक 69 मिमी बारिश दर्ज हुई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बादलों की आवाजाही रहने पर भी मौसम शुष्क रहा। कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, (Rajasthan Weather) बारां, अजमेर, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालोर, दौसा और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और 20 से 30 किलोमीटर (Rajasthan Weather Update) प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।