Rajasthan Weather : राजस्थान में इन दिन होगी आफत की बारिश, जान लें 5 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Mausam update : राजस्थान के मौसम का हाल लगातार बदलता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और तापमान में गिरावट आ रही है जिसके चलते अब ठंड का एहसास होने लगा है। हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Aaj ka mausam)। राजस्थान में अब एक बार फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब यहां पर एक बार फिर से बारिश होने वाली है। बारिश होने के साथ साथ ठंड की भी शुरुआत होने वाला है। अब जल्द ही राजस्थान में कंपकपाने वाले ठंड की शुरुआत होगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से राजस्थान के मौसम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये राजस्थान के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
राजस्थान में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ-
राजस्थान में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो गया है। इसके चलते जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ हिस्सों में 3, 4 नवंबर को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। 1 नवंबर को मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर वेस्टर्न मानसून (Monsoon Update) लाइन में बदला है। जिससे 1, 2 नवंबर को उदयपुर और कोटा संभागों में हल्की बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने दी जानकारी-
मौसम विभाग (aaj ka mausam) के अपडेट के अनुसार उदयपुर और कोटा संभाग में आज 2 नवंबर और कल 3 नवंबर को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है। हालांकि दक्षिणी राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग के अनुसार wml सिस्टम नए विक्षोभ का आधार पर तैयार हो रहा है जोकि उत्तर पश्चिम दिशा से आ रहा है, जिसके चलते झमाझम बारिश होगी।
3 नवंबर से बनेगा पश्चिमी विक्षोभ-
मौसम विभाग (weather update) द्वारा जारी किये गए अपडेट के मुताबिक 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते राज्य के उत्तरी और मध्य संभागों में बारिश होगी। अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा के कुछ भागों में तीन से चार नवंबर को मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक इस दौरान 10 से 20 एमएम बारिश हो सकती है।
खराब मौसम की वजह से लोगों को रहना होगा सावधान-
मौसम विभाग (IMD Rain alert) ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि कई इलाकों में बहुत तेज बारिश होने की वजह से बाढ़ के हालात बन सकते हैं। जयपुर और अजमेर जैसे शहरों में तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस (Rajasthan tempreature) के बीच रहेगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 5 नवंबर तक देखने को मिलेगा।
अति भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग (Kal ka Mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के 6 जिलों उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में तीन चार नवंबर को गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने से बहुत तेज बारिश हो सकती है। इससे कई इलाकों में जल भराव की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
आज ऐसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग (aaj ka mausam) की ओर से 2 नवंबर को लेकर जारी बुलेटिन के मुताबिक अरब सागर की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होने से वर्तमान में उदयपुर और कोटा संभागों में हल्की बारिश देखी जा रही है। हालांकि मुख्य असर 3 नवंबर से शुरू होगा। नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर 5 नवंबर तक देखने को मिलेगा। राजस्थान में झमाझम बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी। इससे ठंड का एहसास होगा।