Rajasthan Weather Update : सर्द हवाओं की चपेट में हैं राजस्थान का कोना-कोना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update : राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में इस साल अच्छे मानसून और उसके बाद हुई बढ़िया बारिश ने सर्दी के पैटर्न को और मजबूत किया है। अब मानसून की विदाई के बाद राजस्थान का कोना-कोना सर्द हवाओं की चपेट में हैं। अब इसी बीच राजस्थान के मौसम (Rajasthan Ka Mausam) को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (Rajasthan Weather) राजस्थान में ठंड ने दस्तक दे दी है। अब प्रदेश में ठंड के आगमन से ही सुबह और रात के समय ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। आईएमडी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है।अब इस समय में राजस्थान में कोने-कोने में सर्द हवाएं महसूस की जा रही है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Update ) के बारे में।
23 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि अक्टूबर के आखिर तक पूर्ण रूप से सर्दी का असर शुरू हो जाएगा। अभी फिलहाल में हवा के पैटर्न में बदलाव के चलते ठंड का असर सुबह और रात तक सीमित है, लेकिन जल्द ही यह दिन के समय भी महसूस होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक राज्य के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी जिलों सहित पूरे क्षेत्र में बारिश (Rajasthan Rain Alert) के कोई आसार नहीं है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि अधिकतम 32-33 डिग्री तक पहुंच सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 48 घंटों में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।
कहां कितना रहा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के कई हिस्सों में 18 से 20 अक्टूबर तक धीमी गर्मी बढ़ेगी, जिससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ऊपर जा सकता है। बीकानेर और जोधपुर जैसे पश्चिमी जिलों में यह बढ़ौतरी अधिक महसूस हो सकती है, जहां रेत के टीलों के चलते गर्मी का असर तेज होता है।
बीते 24 घंटो के दौरान राजस्थान में मौसम (Rajasthan Winter Alert) पूरी तरह शुष्क रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस अवधि में राज्य में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36।6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे गर्म रहा है, जबकि नागौर में न्यूनतम तापमान 14।8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा रहा।
20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया पारा
राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में दो दिन पहले 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर में सबसे कम 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा। वहीं, पिलानी में 15.7 डिग्री, वनस्थली में 16.5 डिग्री, अजमेर में 16.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 16.4 डिग्री, अंता (बारां) में 16.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.8 डिग्री, डबोक में 17.4 डिग्री, झुंझुनूं में 17.3 डिग्री और दौसा में 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रतापगढ़ में तापमान 23.9 डिग्री रहा है।