Sarso Rate hike : सरसों के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब बिक रही इतने रुपये क्विंटल
Mustard Price Hike : सरसों के भाव में पिछले काफी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल सरसों और गेहूं दोनों के भाव में काफी दिनों से लगातार बढ़ोतरी (Mustard Price Update) हो रही है, जिसकी वजह से इसके रेट सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। ज्यादातर मंडियों में सरसों एमएसपी से ऊपर बिक रही है। चलिए जानते हैं इसके लेटेस्ट रेट।
HR Breaking News -(sarso price)। सरसों के भाव अब सोने की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इसके भाव में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। इस बढ़ोतरी के चलते अब सरसों के भाव (Sarso ka bhav) रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं। सरसों में आई जबरदस्त तेजी की वजह से अब किसानों को खूब लाभ हो रहा है। वहीं मंडियों में भी सरसों की आवक में तेजी आई है।
अब बढ़कर इतने हुए सरसों के दाम-
पिछले साल के मुकाबले इस साल सरसों के रेट (Sarso ka rate) में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। सीजन के बाद से ही सरसों में हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से अब इसके रेट हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। कई मंडियों में सरसों का भाव (Sarso ka rate) 7800 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है। कुछ ही दिनों पहले इसका रेट 7400 प्रति क्विंटल पर स्थित था। प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों के भाव में लगभग 400 रुपये की तेजी देखने को मिली है।
पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा-
मौजूदा समय में कई राज्यों की मंडियों में सरसों सबसे महंगी दर पर बिक रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 4 सालों के बाद अब जाकर सरसों का रेट (Mustard price today) 7800 प्रति क्विंटल पर पहुंचा है। चलिए जानते हैं राजस्थान (Rajasthan Sarso rate), पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित देश की अन्य मंडियों में सरसों किस रेट पर बिक रही है।
उत्तर प्रदेश में भाव -
कानपुर 6828 रुपये क्विंटल
आगरा 7825 रुपये क्विंटल
मध्य प्रदेश में सरसों के दाम-
अशोकनगर 6810 रुपये क्विंटल
मुरैना 7882 रुपये क्विंटल
ग्वालियर 6910 रुपये क्विंटल
गंजबासोदा 7010 रुपये क्विंटल
देवास 6160 रुपये क्विंटल
दिल्ली व एनसीआर में सरसों के रेट-
नजफगढ़ 7000 रुपये क्विंटल
दिल्ली 7107 रुपये क्विंटल
राजस्थान में सरसों का भाव-
भरतपुर 6873 रुपये क्विंटल
सुमेरपुर 7225 रुपये क्विंटल
टोंक 6813 रुपये क्विंटल
कोटा 7880 रुपये क्विंटल
जयपुर 7278 रुपये क्विंटल
अलवर 6910 रुपये क्विंटल
गुजरात में सरसों की कीमत-
दीसा 6612 रुपये क्विंटल
धनेरा 6505 रुपये क्विंटल
विसनगर 6596 रुपये क्विंटल
लाखनी 6615 रुपये क्विंटल