Delhi NCR में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं, जानिये 4 जून तक के मौसम का हाल

IMD Rain Alert : दिल्ली एनसीआर में मौसम बदला हुआ है। कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन अभी बारिश का यह सिलसिला रूकने वाला नहीं है। इसी बीच मौसम विभाग ने 4 जून तक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं कहां कहां होगी बारिश - 

 

HR Breaking News - (Delhi weather update)। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तेज गर्मी तो कभी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। आज दोपहर के बाद तेज धूल भरी आंधी और बौछारें गिरी हैं, जिसकी वजह से अब मौसम कूल हो गया है। 


एनसीआर (NCR Weather) में धूल भरी आंधी चलने स बिजली कट गई है। हालांकि बाद में बौछारें पड़नी शुरू हो गईं। तेज हवाओं और धूल के गुबार की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई। IMD ने हाल ही में अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 4 जून तक मौसम कैसा रहेगा। 


मौसम में अचानक आया बदलाव 


IMD की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार यानी 31 मई की शाम को एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया था, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। इस दौरान दिल्ली (Delhi Mausam Update) के आसमान में काल बादल छाए रहे। तेज हवाएं चलीं, धूल भरी आंधी चली, जिससे वातावरण ठंडा और खुशनुमा हो गया। 


धूल भरी आंधी का कहर 

मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी चलने की वजह से दृश्यता कम हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सफदरजंग में तूफानी हवा की स्पीड 67 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। वहीं पालम (आईजीआई एयरपोर्ट) में हवा की स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग (IMD Weather) के अनुसार सबसे तेज हवा के झोंके प्रगति मैदान से आए, जहां हवा की स्पीड 76 किलोमीटर प्रति घंटा तक तक पहुंच गई।


तेज आंधी तूफान का अलर्ट 


IMD ने पहले ही मौसम बिगड़ने और लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam Update) के ज्यादातर हिस्सों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी। IMD ने 2 और 3 जून को भी तेज आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।