Taja Mandi Bhav : सरसों, गेहूं और सोयाबीन के रेट में तगड़ी तेजी, जानिये लेटेस्ट प्राइस

Latest Mandi Price : इस समय ज्यादातर मंडियों में फसलों के दाम हाई लेवल पर चल रहे हैं। दरअसल, सीजन के समय सरसों, गेहूं और सोयाबीन के भाव में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन अब काफी दिनों से रेट स्थिर रहने के बाद तीनों ही फसलों का भाव टॉप पर चला गया है जैसे ही रेट बढ़े हैं मंडियों (Mandi Bhav Today) में सरसों, गेहूं और सोयाबीन की तेजी से आवक होने लगी है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -

 

HR Breaking News - (Mandi Bhav)। इस बार किसानों को लगभग सभी फसलों को भाव अच्छा खास मिल रहा है। दरअसल, साल 2025 में सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में सरकार ने तगड़ी बढ़ौतरी की है जिससे किसानों को फसलों को बंपर भाव मिल रहा है और अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है कि जिससे मंडियों में सरसों, गेहूं और सोयाबीन के रेट (Soybean Rate) बढ़ गए हैं।

गेहूं, सरसों और सोयाबीन में तेजी (Wheat, Mustard Mandi Rate) आने के बाद किसान स्टॉक फसलों को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं और ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सरसों और गेहूं के रेट (Gehu rate) और भी बढ़ सकते हैं। दरअसल, त्योहारी सीजन के चलते इनकी डिमांड बढ़ने का अनुमान है।

गेहूं, सरसों और सोयाबीन में कितनी बढ़ौतरी -

आज यानी 18 अक्टूबर 2025 को राजस्थान की भामाशाहमंडी में गेहूं, सरसों और सोयाबीन की बंपर (Taja Mandi Bhav) आवक हुई है। आज गेहूं में 50, सोयाबीन 60, सरसों 155 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, धान की कीमतों की बात करें तो 100 रुपए की गिरावट आई है और लहसुन का भाव 2000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। आज लहसुन में 300 रुपये प्रति क्विंटल तेजी (Garlic Rate Hike) आई है। इसके साथ ही खाद्य तेलों के भावों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

आज का ताजा मंडी भाव -

गेहूं का ताजा भाव (Gehu Bhav) 2441 से 2550 रुपये क्विंटल

गेहूं बीज क्वालिटी 2550 से 2660 रुपये क्विंटल

1509 गीला धान 2300 से 2650 रुपये क्विंटल

सूखा धान का भाव 2600 से 2800 रुपये क्विंटल

पुराना धान का रेट (Paddy Rate) 1500 से 2400 रुपये क्विंटल

नया सोयाबीन भाव 2500 से 4350 रुपये क्विंटल

सोयाबीन का पुराना रेट 3500 से 4300 रुपये क्विंटल

चना का ताजा भाव (Chana Rate) 4500 से 5300 रुपये क्विंटल

नई उड़द का भाव 3000 से 6400 रुपये क्विंटल

मूंग का लेटेस्ट प्राइस (Moong Rate) 6000 से 7200 रुपये क्विंटल

धनिया का रेट 6000 से 7300 रुपये क्विंटल

सरसों का लेटेस्ट मंडी रेट (Sarso Bhav) 6000 से 6350 रुपये क्विंटल

मैथी का भाव 3500 से 4500 रुपये क्विंटल

नई मक्का प्राइस 1400 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल

खाद्य तेल का लेटेस्ट रेट - (Edible Oil Rate)

सोया रिफाइंड फॉर्च्यून (Soya Refined Fortune Rate) 2220 रुपये 15 किलो प्रति टिन

चंबल 2200 रुपये 15 किलो प्रति टिन

सदाबहार 2095 रुये प्रति टिन

लोकल रिफाइंड 1970 रुपये प्रति टिन

दीप ज्योति 2110 रुपये 15 किलो प्रति टिन

सरसों स्वास्तिक 2630 रुपये प्रति टिन

अलसी (Linseed oil rate) 2350 रुपए 15 किलो प्रति टिन

चावल और दाल का भाव -

बासमती चावल 7000 से 8500 रुपये क्विंटल

मूंग दाल (Moong Dal Rate) 8300 से 87000 रुपये क्विंटल

मोगर 9200 से 96000 रुपये क्विंटल

चना दाल (Chana Dal Rate) 6800 से 7100 रुपये क्विंटल

तुअर दाल 8000 से 10400 रुपये क्विंटल

मसूर दाल (Masoor Dal Rate) 7000 से 7400 रुपये क्विंटल