किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग : राज्यमंत्री अनूप धानक

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले में गत दो दिनों से हो रही भारी बरसात के मद्देनजर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना में विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले में गत दो दिनों से हो रही भारी बरसात के  मद्देनजर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना में विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भारी बरसात से हुए जलभराव को लेकर निरंतर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

जनकल्याण ही जेजेपी की प्राथमिकता: डॉ अजय सिंह चौटाला

किसानों की फसलों को हुए नुकसान की आंकलन को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नुकसान के आंकलन के बाद किसानों की बर्बाद हुई फसलों की भरपाई की जाएगी। राज्य मंत्री ने कहा कि खेतों व आवासीय क्षेत्रों में में हुए जलभराव की निकासी को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी कर दी गई है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जेजेपी के हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, बलराज खैरी, शेरसिंह बतरा, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, पार्षद सतवंत सिंह, प्रवीण गिल, जगदीप खैरी, रतन कुंडू, सुभाष सुरेवाला, नन्नू सुरेवाला, सुभाष भेरियाँ, राजेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।