UP Ka Mausam : यूपी में हैवी रेन अलर्ट जारी, 15 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश
UP weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरे चरम पर है। कई इलाकों में बारिश हो चुकी है तो कई जगह यह सिलसिला जारी है। अब मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में अगले 15 दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी। इसके लिए IMD ने हैवी रेन अलर्ट (UP rain alert) जारी किया है। इस दौरान यूपी वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
HR Breaking News - (UP weather today)। उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले अब मानसून की गिरफ्त में हैं। यहां हर दूसरे दिन रुक रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 15 दिनों तक यूपी (UP weather 12 july 2025) में नॉन स्टॉप मूसलाधार बारिश होगी।
इसके बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। अब तक यूपी (UP ka kal ka mausam) के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में अधिक बारिश हुई है लेकिन अब पूरे प्रदेश में ही लगातार मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पारा गिरने पर गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अब उत्तर प्रदेश (UP weather news) के सभी जिलों में लगातार दो सप्ताह तक बारिश होगी। इससे मौसम में ठंडक घुलेगी और पारा गिरने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।
मौसम विभाग (weather department) ने कई जगह बिजली गिरने से नुकसान की संभावना भी जताई है। इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
24 से 48 घंटे में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में अब 24 घंटों के भीतर बारिश (rain alert in UP) शुरू होने का अनुमान है, जो अगले 15 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है, यहीं से बारिश (UP rain alert) का सिलसिला जारी हो सकता है और इसके बाद यह कानपुर, बनारस, मेरठ, मथुरा, नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में फैलेगा। 48 घंटे के अंदर पूरा उत्तर प्रदेश (UP weather update) बारिश की आगोश में होगा।
सुरक्षित उपाय करने की हिदायत दी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP weather forecast) के झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र और चित्रकूट जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने हेवी रेन अलर्ट (aaj ka mausam) जारी करते हुए लोगों को समय रहते सुरक्षित उपाय करने की हिदायत दी है। लगातार भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।
मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। नैनीताल, मुरादाबाद, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया के अलावा निचले इलाकों में भी मूसलाधार बारिश (rain alert UP) से पानी भर सकता है, हालांकि यहां पर मौसम खुशगवार रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट (IMD alert in UP) के बाद लोगों ने अपने तमाम प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद बताई जा रही है।