UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट  

uttar pradesh rain forecast - उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बीते कई दिनों से लगातार रूक रूककर बारिश हो रही है। मौसम के हालत को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में मॉनसून (UP Monsoon) पूरी तरह मेहरबान है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं मौसम विभाग (weather update) ने 20 से 22 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने के बावजूद उमस बरकरार है। 

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश, ज्यादा हुआ तो आ जाएगी आयकर विभाग की टीम

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम - 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam) में आज यानी 20 अगस्त को मध्यम से तेज गति की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक लखनऊ में गरज-चमक के साथ मध्यम गति की बारिश का अनुमान जताया है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान (aaj ka temperature) 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 


यूपी के इन जिलों में बरसेंगे बादल - 

मौसम विभाग (Today weather update) के मुताबिक मंगलवार को पूर्वांचल के प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गोंडा और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा तराई और अवध के बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।


प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - 

Gold Latest Price : ग्राहकों की हुई मौज, इतना सस्ता हुआ सोना


आईएमडी (IMD) ने यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्ती, गोंडा, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश का सिलसिला नहीं रुकने वाला है। आज यानी मंगलवार को कौशांबी, प्रयागराज (Prayagraj Mausam), बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा , संतरविदास नगर, जौनपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। 

इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली में भी भारी बारिश हो सकती है।  मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला 22 अगस्त तक नहीं थमेगा।