UP Ka Mausam : यूपी वालों हो जाओ तैयार, 19 जिलों में चलेगी लू, IMD का अलर्ट 

Weather update - उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है। सुबह मौसम सुहावना रहता है लेकिर दिन में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है। गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। यूपी के 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश (UP weather) में दोपहर के वक्त तेज धूप की वजह से चुभने वाली गर्मी पड़ रही है, तो वहीं रात के समय भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब आने वाले दो दिन प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. लखनऊ मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी कर भीषण गर्मी पड़ने और गर्म हवाऐं चलने की चेतावनी दी है।

यूपी में दिनों दिन बदलते मौसम के बाद अब गर्मी का असर दिखाई देने लगा है. यहां राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के समय निकल रही तेज धूप ने आम लोगों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया है. बीते दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी में गर्मी और बढ़ सकती है।

लोन की EMI नहीं भरने वालों को High Court ने दी बड़ी राहत, बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को लगाई कड़ी फटकार

इन जिलों में चलेंगी गर्म हवाऐं

मौसम विभाग (weather update) के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 21 और 22 अप्रैल को 19 जिलों में गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी में 20 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाऐं चलने के आसार जताए गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने खैरी, सीतापुर, बहराइच, सरस्वती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, बलिया और गाजीपुर में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इस दौरान गर्म हवाऐं चलेंगी और रात के तापमान में भी इजाफा होगा।

कहां कितना रहा तापमान

Gold Silver Price Today : सोना गिरा धड़ाम, चांदी हुई 86 हजार के पार, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 25.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 40.8 तो न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा. हरदोई में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 41.9 अधिकतम और 27.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।