UP Ka Mausam : यूपी में मौसम का यू टर्न, 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Today Mausam Update - उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसूनी सक्रिय हो गया है। बीते कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। कहीं हल्की व भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल -
HR Breaking News (ब्यूरो)। UP में मानसून (Monsoon update) सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र मानसून की सक्रियता और बढ़ा रहा है। शनिवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow mausam) समेत आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर,बहराइच, लखीमपुर खीरी समेत कई और इलाकों में जोर की बारिश हुई। रविवार को भी 45 से ज्यादा जिलों में बारिश (Barish Ka Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन लखनऊ, सहारनपुर, शामली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, उन्नाव, बाराबंकी, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर समेत कई और जिलों में भारी हो सकती है।
Income Tax Refund : अभी तक खाते में नहीं आया है रिफंड का पैसा तो तुरंत कर लें ये काम
बना हुआ है निम्न दबाव का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण यूपी (Up weather) के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को भी यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो रही है। बता दें, यूपी में पहले से ही मानसून (monsoon update today) सक्रिय है। अगस्त महीने में करीब-करीब हर दिन बारिश हुई है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट और एडवाइजरी भी जारी की है।
सोमवार को हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग (weather update) ने कहा है कि रक्षा बंधन के दिन यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 45 से ज्यादा जिलों में कल (Kal Ka Mausam) यानी सोमवार को बारिश होगी। मौसम विभाग ने कल के लिए हल्की और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूरे सप्ताह के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कई इलाकों में कल (19 August UP Rain) जोरदार बारिश हो सकती है। लखनऊ, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती समेत कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश मौसम केंद्र ने भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
मौसम केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
FD में निवेश करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ये बैंक दे रहे 9.5 प्रतिशत का ब्याज
मौसम केंद्र (IMD Rain Alert) ने 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अलर्ट में कहा गया है कि कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं सोमवार 19 अगस्त के लिए मौसम केंद्र ने कहा है कि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछार हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की है।