UP Rain Alert : यूपी के 3 दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, 158% अधिक वर्षा
Weather Update : उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मानसून की वापसी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर से राज्य में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने हाल ही में प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं अगले कितने दिनों तक होगी बारिश -
HR Breaking News - (UP Mausam Update)। उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगो को सताना शुरू कर दिया है। लेकिन पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बरसात हुई है। पश्चिमी यूपी (UP Ka Mausam) में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं भी चली। सबसे तेज गौतम बुद्ध नगर में 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई।
जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग (Weather Update) ने कई जगहों पर तगड़ी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने आज मंगलवार को यूपी के 40 जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मूसलाधार बारिश भी होगी।
24 घंटे में यहां हुई बारिश -
मौसम विभाग (UP Weather Update) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Rain alert) में अनुमानित बारिश 2.4 MM के सापेक्ष 0.7 MM रिकॉर्ड की गई, जो कि समान्य से 72 प्रतिशत कम है। वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 2.3 MM के सापेक्ष 0.3 MM रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य से 79 प्रतिशत कम है।
इन जिलों में तगड़ी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट -
मौसम विभाग ने यूपी (UP Ka Mausam) के विभिन्न जिलों मे गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मौसम विज्ञान विभाग (Aaj Ka mausam) ने बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया ह।
लखनऊ का मौसम -
लखनऊ (Lucknow Mausam) में एक बार फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह आसमान साफ बना रहा। लेकिन फिर दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छाए और जोरदार बरसात होने लगी। यह बारिश लगभग 1 घंटे तक जारी रही। इससे सड़कों पर जलभराव हो गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग (Today Mausam update) के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है।
लखनऊ में 158 प्रतिशत अधिक बारिश -
मौसम विभाग (IMD Weather) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में अनुमानित 2.4 MM बारिश के सापेक्ष 0.5 Mm हुई है जो कि सामान्य से 75% कम है। वहीं 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक 11.8 Mm बारिश होने का अनुमान था। लेकिन इसकी सापेक्ष 30.4 MM बरसात हुई, जो कि सामान्य से 158% अधिक है।
यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज प्रदेश में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी कम होगा, जिससे आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला थमेगा।