UP Weather : दो दिन लू के बाद चार दिन झमाझम बारिश, तेज आंधी की भी संभावना

UP Weather :पिछले काफी दिनों से देश के काफी राज्यों में लोग भयंकर गर्मी का अहसास कर रहे थे। इन दिनों में काफी क्षेत्रों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया था। वहीं, अब लगातार पड़ रही इस भयंकर गर्मी (Weather Update) से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है।

 
UP Weather : दो दिन लू के बाद चार दिन झमाझम बारिश, तेज आंधी की भी संभावना

HR Breaking News (Weather Update) मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 8 अप्रैल को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरजना और चमक के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

 

 

इसी के साथ पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा भी चलेंगी। वहीं, 9 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि इस दौरान यहां बारिश हो सकती है।

8 शहरों में पारा 40 के पार


वहीं, अगर बीते दिन शनिवार  को तापमान की बात करें तो यहां लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं, प्रदेश के 8 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है।

इस दौरान प्रयागराज 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा था। 

रात के तापमान में नहीं है कोई बड़ा बदलाव


इसके अलावा वाराणसी (बीएचयू) में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर (आईएएफ) में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर व फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सिया, सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और गाजीपुर फुरसतगंज में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर हम पिछले 24 घंटों में नजर डालें तो रात के तापमान (Weather Update) में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। 

बदलेगा मौसम का मिजाज


मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था इस बार भयंकर गर्मी (Weather Update) लोगों को परेशान करने वाली है। इसी का असर अब देखने को भी मिल रहा है कि पश्चिमी यूपी के कई क्षेत्रों में अभी से हीटवेव के हालात बने हुए हैं। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अपडेट के मुताबिक रविवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क और थोड़ा गर्म रहेगा। 

इन दिनों में होगी बारिश


इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Weather Update) के कुछ जिलों में तो इस समय लू चलने की भी स्थिति बन सकती है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों का यह कहना है कि 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच बारिश भी हो सकती है। वहीं, आठ अप्रैल को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा है। 

वहीं, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की-हल्की बारिश भी हो सकती है। 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ ही हल्की बूंदाबादी होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

 10-11 अप्रैल को भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। ऐसे में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद मिली है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।  

तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अनुसार अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। वहीं, आज, कल और परसों सामान्य रूप से मौसम के शुष्‍क रहने के आसार हैं। इसी के साथ कल और परसों 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती  है।
 
अगर बात 8 अप्रैल के मौसम के पूर्वानुमान की करें तो 8 को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ हो सकती है।