UP Weather Alert : यूपी में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय, इतने दिन होगी झमाझम बारिश
Rain Alert : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून पूरी तरह सक्रीय होकर बरस रहा है। मौसम विभाग की ओर से अगले कई दिनों के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने वाली है।
HR Breaking News (UP Rain Alert) उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में 326.5 एमएम बारिश हो चुकी है, जोकि मानसून (Monsoon Rain Alert) में सामान्य बारिश है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा कम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन अब पूरे उत्तर प्रदेश में ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग की ओर से फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इतने दिन का अलर्ट किया जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के दौरान आने वाले तीन दिन तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश होगी।
प्रदेश के दक्षिणी और विंध्य इलाकों में अच्छी बरसात के साथ मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी। तराई वाले इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश तो लेकर चेतावनी दी गई है।
बुधवार को कई इलाकों में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई इलाकों में बारिश देखने (rain record in UP) को मिली है। आगरा में सबसे ज्यादा 121 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि बाराबंकी और फर्रुखाबाद में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन प्रदेश के दक्षिणी राज्य व तराई की ओर शिफ्ट हो गई है। इसके चलते अगले तीन-चार दिनों के लिए यूपी में तराई के इलाके में बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
देखने को मिल रही अच्छी बारिश
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी बारिश (heavy rain alert) देखने को मिल रही है। गुरुवार के लिए हल्की बारिश का अनुमान है। जबकि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर देखने का मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश (UP me barish) के मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, महोबा, लखनऊ, बाराबंकी, बरेली, अमरोहा, सोनभद्र सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले तीन-चार दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इस बार मानसून की बारिश (Monsoon Rain UP) सामान्य से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।