UP Weather : यूपी के 35 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने 48 घंटों के लिए जारी अलर्ट
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है, वहीं अब आने वाले दिनों में झमाझम बारिश (IMD Rain alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। आगरा से मुजफ्फरनगर तक 35 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं अगले 48 घंटों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News - (UP Ka Mausam)। यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। बारिश (Rain in UP) होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
इसके अलावा लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने वाली है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी। आज के मौसम (Weather update) के बारे में बात करें तो उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
पश्चिमी यूपी में होगी झमाझम बरसात-
इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस अवधि के दौरान में दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने का आसार जताये जा रहे हैं।
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मानसून की सक्रियता बढ़ने से बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
भारी बारिश होने के आसार-
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर और हरदोई में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बांदा, चित्रकूट, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, (Muzaffernagar ka mausam) अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा जिले में भारी बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं।
मुरादाबाद समेत इन जिलों में भारी बारिश-
इसके अलावा औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बांदा, (Banda ka mausam) चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में बादल गरजने व बिजली चमकने (weather forecast) की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसके साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार लगाए जा रहे हैं।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों के दौरान प्रदेश (UP Weather Update) के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं। तदुपरांत मॉनसून (Monsoon Ka Update) द्रोणी के उत्तर की ओर खिसकने से मुख्य वर्षण क्षेत्र तराई की ओर स्थानान्तरित होने से अगस्त के पहले सप्ताह में तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं।