UP Weather : यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बरसात, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

UP Weather Update : वैसे तो यूपी में अब मानसून विदाई की ओर अग्रसर हो रहा हैं, लेकिन अभी भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद यूपी के कई हिस्सों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (IMD Forecast Rain ) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अभी यूपी के कुछ जिलों में भारी बरसात के आसार है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम कैसा रहने वाला है।

 

HR Breaking News : (UP Weather) यूपी में अभी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक दो दिन में मौसम अलविदा कहने को तैयार है,लेकिन अलविदा कहने से पहले यूपी (UP Weather Update) के कुछ जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता हैं। इस दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

 

 

बारिश के बाद बढ़ेगा गर्मी का सितम


अब दो दिन से यूपी में बारिश (UP Me Barish) का दौर थमा हुआ है और बारिश थमने के बाद अब सूरज के तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है। IMD (IMD Weather Forecast) ने अगले पांच दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। लेकिन, न्यूनतम तापमान ऐसा ही बने रहने वाला है।

इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा


यूपी (UP Weather Forecast) में आज 20 सिंतबर को गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं। जबकि महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और गाज़ीपुर में भी कई जगहों पर बारिश के आसार है।


इसके साथ ही बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, गोंडा, सुल्तानपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर  अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, और बलरामपुर व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया हैं। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने इन जिलों में मेघ गर्जन या भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं किया है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम


यूपी (UP Rain Alert) के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में किसी तरह का कोई खास अलर्ट नहीं दिया गया हैं। पश्चिमी यूपी में भी आज मौसम साफ रहने का अनुमान और धूप निकलेगी, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है। हालांकि इस कड़ी धूप से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेग। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान तापमान में इजाफा हो सकता है।


मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आज 20 सितंबर से 25 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है। वहीं, पूर्वांचल में कुछ जगहों पर हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं लेकिन, इससे तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।