UP Weather : यूपी में मौसम का यूटर्न, इन जिलों में बरसेंगे बादल

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल लगातार बदलता नजर आ रहा है। अब यहां पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश (Rain alert) होने की संभावना है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जाएगी। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News - (Weather Forecast)। यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब यूपी में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बारिश (Rain alert) होने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

यूपी में ऐसा रहेगा आज का मौसम-

दशहरे से पहले उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Mausam Update) में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। उमस और धूप की वजह से तप रहे यूपी के कई जिलों (UP ka mausam) के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा है। यहां दिन भर आसमान में काले घने बादल छाए रहने वाला है। आज यानी 1 अक्टूबर को भी मौसम का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है।

यूपी में आज होगी बारिश-

यूपी के कई जिलों में आज भी मौसम का मिजाज खुशनुमा नजर आ रहा है। आसमान में काले घने बादल छाए रहने वाले हैं। गरज चमक के साथ बारिश (rain alert) की भी उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश-

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, यूपी में बुंदेलखंड के जालौन, हमीरपुर से लेकर पूर्वांचल में मिर्जापुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, श्रावस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, (Prayagraj weather) लखीमपुर खीरी, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कन्नौज, कानपुर और पीलीभीत जिले शामिल रहने वाले हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।

आने वाले तीन यूपी का मौसम

यूपी में अगले तीन दिन यानी 3 अक्टूबर तक मौसम (Up Ka Mausam) की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहने वाली है। पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक कई जिलों में काले घने बादल आसमान में डेरा डालने वाले हैं। हल्की मध्यम बारिश (Heavy rain alert) होने की भी संभावना लगाई जा रही है। हालांकि भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बदलेगा मौसम-

मौसम में बदलाव का प्रभाव नोएडा (Noida Mausam) और गाजियाबाद जिले में भी देखने को मिलने वाला है। मंगलवार को दिनभर आसमान में यहां बादलों का डेरा बना रहेगा। इसके साथ ही झमाझम बारिश (Heavy rain alert) का दौर भी बना हुआ है। इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिल रही है।