Uttar Pradesh Weather Update : उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में पड़ेगा कोहरा, IMD की ओर से दी गई जानकारी
HR Breaking News (UP Weather) यूपी में अब मौसम का मिजाज अधिक सख्त होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है और इस दौरान अत्यंत घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आईएमडी की ओर से यूपी (UP Weather Update) के किन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) के कई जिलों में आगामी समय में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक आगामी 24 से ज्यादा घंटों में प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 2 से 3 दिनों के बाद तापमान (UP Temprature) में फिर से गिरावट के चलते कोहरा बढ़ सकता है।
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि आज 22 दिसंबर को ओर 23 दिसंबर की सुबह तक यूपी के इन हिस्सों में विजिबिलिटी जीरो रह सकती है। इन जिलों में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली का नाम शामिल है।
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
इसके साथ ही कई ओर जिलों में भी घने कोहरे (Fog Alert In UP) का असर देखने को मिलने वाला है। इन जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के हिस्सों का नाम शामिल है। इस दौरान ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के चलते कई हिस्सों में शीत दिवस जैसे परिस्थितियां बनी रहने वाली है।
सर्दी के मौसम में विशेषज्ञों की सलाह
सर्दी के मौसम में डॉक्टर सुनील सिंह ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। सुनील सिंह ने कहा कि अब सर्दी अपने पीक पर जा रही है, ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनी कपड़े पहनने में कोताही न बरतें, साथ में जब पानी पीएं तो हल्का गर्म कर लें। सर्दी के मौसम में लोगों को बाइक आदि पर चलते समय हवा से बचने का इंतजाम करना है।