Delhi-NCR में बदला मौसम, आंधी, मूसलाधार बारिश, अगले 3 से 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Delhi-NCR Weather : अप्रैल में जहां दिल्ली व एनसीआर के लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, मई के पहले दिन ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। पिछले काफी दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। देश के कुछ शहर ऐसे भी थे जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया था। ऐसे में लोग काफी समय में मौसम में बदलाव (Delhi-NCR Weather) का इंतजार कर रहा था।
HR Breaking News (Delhi-NCR Weather) लोगों को इस बीच भयंकर गर्मी से राहत मिली है। मई महीने के पहले ही दिन मौसम के मिजाज पूरी तरह बदन गए हैं। भयंकर गर्मी के बीच कल दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है।
इस दौरान सिर्फ दिल्ली व एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल, बिहार, बंगाल, झारखंड व ओडिशा में भी प्री-मानसून की बारिश हुई है।
दिल्ली में बदला मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में जहां अप्रैल महीने में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया था। वहीं, मई महीने के पहले ही दिन राजधानी दिल्ली में तेज आधी व तूफान के साथ हुई बारिश ने मौसम (Delhi-NCR Weather) को अनूकूल बना दिया है।
दिल्ली में सुबह-सुबह काफी तेज बारिश हुई है, जिससे मई महीने की शुरुआत ही गर्मी से राहत दिलाने वानी हुई है। रात भर राजधानी के लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ा था, सुबह जैसे ही बारिश हुई लोगों ने राहत की सांस ली।
ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी किया गया है कि आगामी दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में मौसम (Delhi-NCR Weather) कैसा रहने वाला है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज शुक्रवार को देश के सभी राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़े हमारी खबर और रहें अपडेटिड।
सही रहा विभाग का पूर्वानुमान
महीने के पहले दिन लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को धूल भरी आंधी व तेज धूप का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, शाम होते-होते क्षेत्र की कई जगहों पर उमस के साथ गर्मी हो गई थी। मौसम को देखकर लोगों को लग रहा था की बारिश अवश्य होगी।
ऐस में अल सुबह दिल्ली और एनसीआर हुई तेज बारिश (Delhi-NCR Weather) से मौसम एकदम से बदल गया। इससे सभी ने यह माना कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सही गया है। सुबह आंधी व तूफान के साथ हो रही बारिश के बीच क्षेत्र के लोगों की नींद खुली है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलने की खुशी भी है।
दिल्ली व एनसीआर में हुई तेज बारिश
शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के कई शहरों में मूसलाधार बारिश हुई है। ऐसे में इन शहरों के लोगों को काफी समय से पड़ रही भयंकर गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश (Delhi-NCR Weather) दर्ज की गई है।
हरियाणा के रोहतक, झज्जर, हिसार व अन्य जिलों में अल सुबह बारिश हुई है। ऐसे में कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है, जिससे आमजन को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
आज के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
देशभर के कई शहरों में वर्तमान में मौसम बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से आज देश की राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति के साथ हावाएं चलेंगी और इस दौरान तेज आंधी आने की भी संभावना है।
वहीं, कुल लोगों का कहना है कि दिल्ली व एनसीआर (Delhi-NCR Weather) की कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। इसके अलावा दिल्ली के लाजपत नगर, आरके पुरम और द्वारका के साथ कई अन्य हिस्सों में जलभराव भी हुआ है।
उत्तर प्रदेश व बिहार में अचानक बदला मौसम
अगर हम उत्तर-प्रदेश और बिहार के मौसम की बात करें तो वीरवार को इन प्रदेशों में मौस्म अचानक के बदल गया। आंधी व बारिश के साथ शुरू हुआ मौसम परिवर्तन देखते ही देखते ओलावृष्टि में बदल गया।
वीरवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, फैजाबाद और बिहार के सिवान, गोपालगंज और छपरा में मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इसी के साथ झारखंड, बंगाल व ओडिशा में भी मौसम ने अपने बदले तेवर दिखाए हैं। ऐसे में विभाग की ओर से दो-तीन दिन के लिए चेतावनी जारी की गई है।
इन जगहों पर होगी भारी बारिश
एक वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में हल्की ज्यादात हल्की व मध्य बारिश होगी तो वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिलेगी। इसी के साथ कुछ क्षेत्रों में आंधी, बिलजी व गरज के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम विभाग की ओर से लोगों के लिए चेतावनी जारी कर सतर्क रहने को कहा गया है।