Weather Forecast : दिल्ली-NCR में होगी बूंदाबांदी, यूपी-एमपी और बिहार में भी जबरदस्त बरसात
दिल्ली-NCR में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदल रहा है। आज की बात करें तो आज यहां पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी-एमपी और बिहार में भी बारिश (Rain alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जारने की उम्मीद है।
HR Breaking News (Today Weather update)। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। जहां एक ओर तपती धूप लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश होने की वजह तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि देशभर में आज झमाझम बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में रातभर की बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
मानसूनी बारिश ने किया लोगों को परेशान
मानसून की बारिश पहाड़ों से मैदानों तक जारी है। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, (Uttrakhand ka mausam) हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। यहां भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर चल रही है। कई नदियों ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया है कि उन पर बने पुल तक बह गए हैं।
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर में एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से लोगों को उमस से कुछ हद तक राहत मिल रही है। इस दौरान मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त को भी कई इलाकों में भारी बारिश (Delhi weather Update) की संभावना जताई जा रही है।
बारिश एक बार फिर दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
यूपी के लोगों को आज एक बार फिर बारिश से दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग (Aaj ka mausam) ने आज यानी 30 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में झमाझम की संभावना जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
जानकरी के लिए बता दें कि इस समय यूपी में जारी भारी बारिश (Rain in Uttar Pardesh) के कारण 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी शामिल हैं।
बिहार में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मानसून की बारिश एक बार फिर बिहार में लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD (IMD Weather Update) के मुताबिक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर भारी बारिश की चेतावनी है। इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।