kal ka mausam :  अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानिय मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Mausam Update : देश के विभिन्न राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि फिर से मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है, जिसके चलते कई राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। 

 

HR Breaking News - (Kal Ka Mausam Update) मानसून को एक्टिव हुए एक महीना हो गया है, जिसके प्रभाव से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है तो वहीं कई जगहों पर अति भारी बारिश हो रही है। जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि, बीच-बीच में बारिश में कमी आने की वजह से उमस ने भी हाल-बेहाल किया है। लेकिन, हाल ही में मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने आने वाले मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है वह सुकून देने वाला है। 

 

 

मौसम विभाग (Weather Update) का कहना है कि जुलाई का अंत और अगस्त की शुरूआत तेज बारिश के साथ होगी। 29, 30, 31 जुलाई और 1 से 2 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार (Bihar Ka Mausam), झारखंड, छत्तीसगढ़ और हरियाणा-पंजाब में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, कई जगहों पर बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और नीचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम में महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसी तरह असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में बहुत तेज बारिश का अनुमान है। 

यूपी में 30 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम - 

उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) के लगभग सभी जिलों में मानूसनी गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई से राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, प्रतापगढ़ (Pratapgarh Weather), उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, इटावा औरैया, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर समेत पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में अति भारी बारिश होगी। ऐसा ही मौसम पूर्वांचल के जिलों में भी रहेगा। उधर, पहाड़ी इलाकों में अति भारी का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से राज्य में प्रवाहित गंगा, रामगंगा, शारदा, घाघरा, यमुना, बेतवा, केन और गोमती समेत कई नदियों का अचानक जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

दिल्ली में कल कहां कहां होगी बारिश - 

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में काले बादल छाने लगे हैं। आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। कई दिनों स उमस गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। तापमान में काफी गिरावट के कारण से मौसम कूल हो गया है। IMD ने 29 और 30 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने का अनुमान है। 

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश - 

बिहार में मानसूनी (Bihar Monsoon Update) गतिविधियों के तेज होने के बाद से अति भारी बारिश हो रही है, जिससे मौसम कूल बना हुआ है। लेकिन मूसलाधार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, नालंदा, गया, खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल, पटना, बेगूसराय, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, गोपालगंज और सिवान में हल्की से मध्य बरसात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कई जगहों पर बिजली गिरने का भी अनुमान है। 

राजस्थान में 1 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम? 

राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में भी पिछले कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में लगातार अति भारी बरसात होने से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा बन रहा है। मौसम विभाग की मानें तो धौलपुर, झालावाड़, भरतपुर, जयपुर, बूंदी, कोटा, टोंक, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर समेत अन्य जिलों में बादलों की कड़कड़ाहट और बिजली गिरने के साथ बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसा मौसम 1 अगस्त तक रहेगा। खासकर, इन जिलों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही - 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है यहां पर बादल फटने से तबाही का आलम है। लगातार अति भारी बारिश के कारण बाढ़ और पहाड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पहाड़ गिरने के कारण कई सड़के बंद हो चुकी हैं, जिससे यातायात के क्षेत्र भी प्रभावित है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने चंबा, मनाली, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और ऊना समेत कई जिलों में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 


ऐसा ही मौसम उत्तराखंड के जिलों में बना हुआ है। IMD ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने  इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में मौसम ने हालत खराब कर रखी है। कई इलाकों में अत्यधिक बारिश दर्ज की जा रही है।

मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश तेज - 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में मानसूनी बारिश तेज हो गई है, जिसके कारण कई जिलों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले कई दिनों से अति भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर चल रही है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए हैं। 


IMD की मानें तो राज्य के करीब 20 जिले में भारी बारिश हो रही है। ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर बरसात का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की मानें तो  30 जुलाई से जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर,देवास, शाजापुर, टीकमगढ़,  मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर और भोपाल में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


मुंबई में कैसा रहेगा मौसम - 

मुंबई में (Mumbai ka Mausam) लगातार हो रही तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है, जिससे बीएमसी को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। IMD के मुताबिक, लगभग 10 सालों में मुंबई में जुलाई माह में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।