kal ka mausam : भारी से भी भारी बारिश, अगले 24 घंटे इन राज्यों में अलर्ट जारी

mausam updates : इन दिनों लगातार मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात का कहर मचा हुआ है। बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है। मौसम विभाग ने अब फिर अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कहां-कहां होगी तेज बरसात।
 

HR Breaking News : (weather updates) पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं। ऐसे में कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश के कई जिले जहां इस दौरान बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी हालात कुछ खास ठीक नहीं हैं। वहां पर कई जगह बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं घट चुकी हैं। 
ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा बताया है कि देश के कई राज्यों में भारी से भी भारी बरसात हो सकती है। आइए जानते है कि अगले 24 घंटे आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।


मौसम विभाग के मुताबिक (IMD latest Updates) मानसून के रौद्र रूप के बीच पंजाब, जम्मू और उत्तर प्रदेश के लोगों को 5 सितंबर को राहत मिलने वाली है। विभाग का कहना है कि इन राज्यों के अधिकतर जिलों में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है। 


हालांकि, दिल्ली और बिहार के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। IMD ने इन दोनों राज्यों के लिए भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इस बीच बाढ़ के कहर ने पंजाब और जम्मू को हिलाकर रख दिया है।  


दिल्ली में कल का मौसम 


दिल्ली में कल यानी 5 सितंबर को भी बारिश (Delhi tomorrow weather) से राहत नहीं मिलेगी। IMD के मुताबिक बारिश का सिलसिला अभी 3 दिन और जारी रह सकता है। उधर, दिल्ली के निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। बदरपुर, निगमबोध घाट, खादर, गढ़ी मांडू,पुराना उस्मानपुर गांव,मोनेस्ट्री, यमुना बाजार, यमुना खादर स्थित विश्वकर्मा कालोनी और प्रधान गार्डन में लबालब पानी भर गया।

यूपी में कल का मौसम 


उत्तर प्रदेश में कल यानी 5 सितंबर से अधिकांश जिलों में बारिश (UP Tomorrow Weather) से राहत मिलने की उम्मीद है और गर्मी का पारा ऊपर चढ़ने की संभावना है। लेकिन,दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और बागपत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

पंजाब में कल कैसा रहेगा मौसम?


पंजाब वालों को बाढ़ के बीच अब थोड़ी राहत (weather in punjab tomorrow) मिलने की उम्मीद है। IMD के मुताबिक कल यानी 5 सितंबर से अगले पांच दिनों तक धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। हांलांकि, बाढ़ का कहर अभी भी जारी है।  


कश्मीर में कल कैसा रहेगा मौसम?


जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में कल यानी 5 सितंबर को बारिश से राहत मिलेगी लेकिन गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। IMD ने यहां हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से बुरा हाल है। 


बिहार का मौसम


कल, 5 सितंबर को बिहार के उत्तरी भाग (Bihar Weather) में मध्यम से तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकती हैं। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।  

उत्तराखंड में कल का मौसम


उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD की तरफ से लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है।

हिमाचल में कल का मौसम


हिमाचल प्रदेश (Himachal tomorrow weather) में कल यानी 5 सितंबर को राहत रहेगी। IMD ने बारिश को लेकर किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

एमपी के मौसम की बात करें तो ...


एमपी में 5 सितंबर को IMD ने भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। रतलाम, झबुआ, अलिराजपुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार, बड़वानी में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।