Weather Update : दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

IMD Rain Alert : देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है और ज्यादातर जगहों पर आंधी तूफान और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और यूपी जैसे राज्यों में आफत की बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभगा ने दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में भयंकर बारिश होने की संभावना है। आईये जानते हैं -

 

HR Breaking News - (Delhi Mausam Update)। देश के लगभग सभी राज्यों में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी थी। लेकिन राजधानी दिल्ली एनसीआर में इस बार भी मानसून दो दिन देरी से पहुंचा है। परंतु पिछले कई दिनों से  दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा (Haryana Mausam) में जबरदस्त बारिश हो रही है।

मौसम विभाग (IMD Weather) ने आज यानी 16 जुलाई को भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। राजधानी में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक 17 जुलाई को भी दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। 

अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश - 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान (Rajasthan Mausam) , पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यां में होगी बारिश - 

मौसम विभाग (Weather Update) के पूर्वानुमान के अनुसार सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़,  जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। 

यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - 

लखनऊ के मौसम (Lucknow weather) की बात करें तो यहां भी पिछले काफी दिनों से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज मौसम विभाग ने लखनऊ के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से ही जोरदार बारिश हो रही है और अब अगले दो दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वाराणसी (Varanasi Mausam), चंदौली, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर,  गाजीपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।

यूपी के 34 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट - 

मौसम विभाग ने आज यूपी (Up Mausam Update) समेत लगभग 25 जिलों में मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 34 जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतवनी जारी की है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में आज से अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है।

राजस्थान में बारिश का कहर - 

राजस्थान (Rajasthan Mausam) में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है। पिछले काफी दिनों से ही प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। 15 से 16 जुलाई तक राजस्थान में सामान्य तौर पर 263.6 MM बारिश दर्ज की जाती है। लेकिन इस बार अबतक 339 MM बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 121 प्रतिशत ज्यादा हुई है। लगातार दूसरे दिन राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने बताया है कि मूसलाधार के कारण जयपुर, चूरू, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कई इलाके जलमग्न हो गए।

IMD के अनुसार, सबसे ज़्यादा बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में रिकॉर्ड की गई है, इसके बाद चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़, नागौर के मकराना, टोंक के निवाई, कोटा के मंडाना और जयपुर के सांभर में अत्यधिक बारिश हुई है। बूंदी में मेजा नदी उफान पर आ गई, जिससे कई गाँवों का संपर्क टूट गया, 


जबकि जोधपुर में रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून एक्टिव है और आने वाले कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में खराब मौसम के चलते सावधान रहने की जरूरत है।