Mausam Update: 72 घंटे तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Mausam Update - देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है और अगले 72 घंटे तक कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather), कर्नाटक, पुडुचेरी सहित अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है... ऐसे में आप भी जान लें कि आने वाले दिनों में आपके शहर के मौसम का हाल कैस रहने वाला हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Mausam Update) इस बार का मानसून (Monsoon) सीजन पिछले कई सालों की तुलना में बेहतर रहा और पूरे मौसम में अच्छी-खासी बारिश हुई। अब देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, लेकिन कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। पहले उम्मीद थी कि मानसून के बाद बारिश रुक जाएगी, लेकिन बादल अभी भी बरस रहे हैं।
बारिश के मामले में साल 2025 काफी अच्छा रहा और अब पूर्वानुमान के अनुसार 2026 में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम ने देश में फिर करवट ले ली है। इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13, 14 और 15 जनवरी को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।
केरल में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
हर साल की तरह इस बार भी मानसून ने सबसे पहले केरल (kerala me kaisa rahega mausam) में दस्तक दी थी और इसके साथ ही राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मानसून के दौरान केरल में जोरदार बारिश हुई और इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहा। अब मौसम ने फिर करवट ली है और मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंध्र प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम-
मानसून के दौरान आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Weather Update) में अच्छी बारिश हुई थी। हालांकि, मानसून के बाद कुछ दिन बारिश के बाद यह सिलसिला रुक गया था। लेकिन अब राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम ने फिर करवट ले ली है और मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने 13, 14 और 15 जनवरी को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में होगी भारी बरसात-
देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 जनवरी को तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in Andaman and Nicobar) जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh), मध्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (ladakh) में भी इन तीन दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना है, साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।