Weather Update : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी अति भारी बारिश, मौसम विभाग ने बताया अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News - (Mausam update)। उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कई दिनों से मानसून के एक्टिव होने से रूक रूककर बारिश हो रही है। फिलहाल दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर चल रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भयंकर मानसूनी बारिश ने कहर बरपाया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 7 और 8 अगस्त को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।
अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (Weather Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग के मुताबिक 8 अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ अति भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अगले एक हफ्ते में मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में जोरदार बरसात होगी।
इन राज्यों में 12 अगस्त तक बारिश का अलर्ट -
IMD ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Mausam) में 7 से 12 अगस्त के बीच गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है वहीं, जम्मू कश्मीर, पंजाब में 12 तक बहुत तेज बारिश होगी। वहीं, हरियाणा (Haryana Weather), पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच भयंकर बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Mausam) समेत आस पास के क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त से लेकर सात दिनों तक कई जगहों पर भारी से भारी हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर से कमी आ सकती है। बता दें की पिछले एक दो दिन से तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ौतरी हुई है।
बिहार और झारखंड में बरसात का अलर्ट -
IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बिहार और झारखंड (Bihar and Jharkhand Mausam) में भी 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच तेज हवाओं और गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वर्तमान में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई दिनों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।