Delhi NCR में बदलेगा मौसम, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
HR Breaking News : (Delhi NCR Weather Updates) देश के कई इलाकों में ठंड ने अपने पैर जमा रखे हैं। बढ़ रही ठंड तथा लगातार गिर रहे कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर के मौसम में भी बदलाव (Change In Weather) का दौर जारी है। मौसम विभाग की तरफ से राजधानी दिल्ली तथा उसके आसपास के इलाकों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में ताबड़तोड़ बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना है।
IMD ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक पता चला है कि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में पिछले कई दिनों से ठंड का कहर था, लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज रात को कोहरा देखने को मिल सकता है। आईएमडी द्वारा कहा गया है कि 21 जनवरी के दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) के अनुसार, 21 और 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 22 जनवरी को ठंडी हवाएं चलने को लेकर भी विभाग की तरफ से अलर्ट जारी हुआ है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि 21 जनवरी की रात को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है। जिसकी वजह से अगले दो दिन बादल छाएं रहने की संभावना जताई जा रही है। Delhi-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिर सकते है।
मौसम विभाग की तरफ से भरतपुर और अलवर में आंधी-तूफान के साथ बरसात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद और बाकी के NCR शहरों में भी बूंदाबांदी का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) में कम से कम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। IMD की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि 24 और 25 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 24 और 25 जनवरी को भी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाएं रह सकते है।